Saturday, September 18, 2021

how to pick a good domain name - इन हिंदी।

दोस्तों किसी भी साइट का गूगल में रैंक करना काफी हद तक डिपेंड करता है उसके डोमेन नेम पर, जितना अच्छा डोमेन नेम होगा उतने ज्यादा चांसेस रहते हैं कि आपकी साइट गूगल में रैंक कर सकती है अब सवाल यह उठता है कि एक अच्छा डोमेन नेम कैसे चूज़ करें।

how to choose a domain name
How to choose good domain

how to choose a domain name

एक अच्छा डोमिन सेलेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले एक कीवर्ड सेलेक्ट करना है जोकि आपकी साइट के कंटेंट से रिलेशन रखता हो जैसे की आपकी ब्लॉग साइट टेक्नोलॉजी पर है तो आपको टेक्नोलॉजी से मिलता जुलता कोई वर्ड सेलेक्ट करना है टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ही डोमेन नेम लेना है। 

उदाहरण के लिए:- 

अगर आपकी साइट आधार कार्ड से रिलेटेड है तो आधार कार्ड से रिलेटेड डोमेन नेम सेलेक्ट करने के लिए मान लीजिए कि आपका कीवर्ड आधार कार्ड ही है तो अब आपको अच्छा डोमेन नेम सर्च करने के लिए गूगल में लिखना है।  leandomainsearch.com 

how to pick a good domain name
leandomainsearch

साइट के सर्च बार मैं आपको अपना कीवर्ड यानी कि आधार कार्ड लिखकर सर्च पर क्लिक कर देना है अब आपको आपके साइट के लिए आपके कीवर्ड से रिलेटेड हजारों डोमेन नेम सर्च रिजल्ट में दिखाई देंगे। जिनमें से आप कोई भी अच्छा डोमेन नेम सेलेक्ट कर सकते हैं इस साइट पर दिखाए गए सभी नेम आप डॉट कॉम या डॉट इन डोमेन नेम के साथ बाय कर सकते हैं।

how to pick a good domain name
Pick a good domain name

how to choose a domain name for your blog

कुछ लोग डोमेन नेम खरीदते समय जो भी डोमेन उनको सस्ता मिलता है उसे खरीद लेते हैं लेकिन दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको डोमेन नेम पर खासतौर पर ध्यान देना चाहिए और एक अच्छा जो मैंने नहीं खरीदना चाहिए और डोमेन नेम खरीदने से पहले आपको जो बातें ध्यान में रखनी है वह है:-

  • सबसे पहले आपको अपनी साइट का niche सेलेक्ट करना है या आपको पता होना चाहिए कि आपकी साइट का niche क्या है। 
  • दूसरा आपको अपनी साइट के अकॉर्डिंग ही एक मैन कीवर्ड सेलेक्ट करना चाहिए आपके साइड का मैन कीवर्ड जो कि आपकी साइट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है और आपकी साइट को भी दर्शाता हो ऐसा कीवर्ड आपको सिलेक्ट करना है। 
  • उसके बाद जब आप डोमेन नेम बाय करते हो तो आप जो भी कीवर्ड आपने सेलेक्ट किया है उस कीवर्ड की हर महीने कितनी सर्च वॉल्यूम है यह भी आपने जरूर देखना है।
  • जितनी ज्यादा सर्च वॉल्यूम होगी उतना ज्यादा आपकी साइट के गूगल में  रैंक होने के चांसेस होंगे। 
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको डोमेन नेम छोटे से छोटा रखना जो कि यूजर आसानी से याद रख सके।
  • डोमेन नेम खरीदते समय आपको यह भी देखना है कि अगर आप डोमेन लंबे समय के लिए खरीद रहे हैं तो ज्यादा बेहतर होगा। 
  • क्योंकि अक्सर ऐसा होता है की डोमेन नेम प्रोवाइड करने वाली कंपनियां पहले साल के लिए तो डोमेन नेम को कम पैसों में दे देती है लेकिन जब वह रिन्यू होता है तो उसकी कीमत पहले साल के मुकाबले काफी ज्यादा हो जाती है।

how to get good domain name

देखिए दोस्तों डोमेन खरीदते समय आपको अगर डॉट कॉम डोमेन मिल रहा है तो आप उसको ही बाय कीजिए क्योंकि:- 
  1. डॉट कॉम डोमेन गूगल में आसानी से  रैंक कर जाता है।  
  2. डॉट कॉम डोमेन वाली साइटों पर यूजर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं। 
  3. उसके बाद अगर आप आपके साइट के लिए डॉट कॉम (.com) डोमेन अवेलेबल नहीं है तो आप .in डोमेन पर जा सकते हैं यह भी काफी अच्छा डोमेन है।
  4. आप आसानी से बोले जाने वाले वाक्य से मिलता जुलता कोई डोमेन खरीदना चाहते हैं तो वह भी आप खरीद सकते हैं। 

उदाहरण के लिए जैसे:-

अक्सर सवाल उठता है कि हम हम ऑनलाइन क्यों बाय करें तो उसके लिए whyvbuy.online डोमेन लिया जा सकता है।

Related Post:-

1Domain kya hai ? Domain name क्या है पूरी जानकारी।


आशा करता हूं अब आप आसानी से अपनी साइट के लिए एक अच्छा डोमेन नेम सेलेक्ट कर पाएंगेप्लीज इस जानकारी को अपने दोस्तों में और अपने सगे - संबंधियों में जरूर शेयर करें और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें 

धन्यवाद।

Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: