Sunday, September 5, 2021

how to insert an image in html in hindi

how to insert an image in html

दोस्तों हम जब भी कभी साइ बना लेते हैं या कोई ब्लॉग बना लेते हैं ब्लॉगर पर तो ऐसे बहुत बार देखा गया है कि हम ऐसा सोचते हैं कि हमारी कोई एक फोटो या कोई भी आपकी मनपसंद फोटो या इमेज जो कि आप चाहते हैं कि यह फोटो मेरी साइट पर होनी चाहिए तो आज हम इसी विषय पर बात करेंगे कि कैसे आप जो एक इमेज को अपनी ब्लॉग साइट में ऐड कर सकते हैं

how to insert an image in html
how to insert an image in html

आपको यह तो पता ही होगा कि किसी भी वेबसाइट पर हम अगर कुछ भी show करना चाहते हैं तो उसके लिए हम को html का थोड़ा बहुत ज्ञान होना जरूरी है तभी तो है हम अपनी साइट को अच्छे से मेंटेन करके रख पाएंगे

how to align image in html 

आइए तो बात करते हैं कि कैसे हम अपने html tag में हम इमेज को ऐड करेंगे वैसे तो साइट पर फोटो ऐड करने के कई तरीके हैं लेकिन मैं यहां पर आपको दोस्त आसान तरीके के बारे में बताऊंगा 

पहली तरीके के बारे में बात करते हैं:-

जोकि है एचटीएमएल कोड को एडिट करके जिसमें कि आपको करना है इमेज टैग का इस्तेमाल जैसा कि नीचे उदाहरण में दिया गया है

 <img src=”(your image URL here)”>

आप इसको कॉपी कर सकते हैं और जहां पर लिखा है इमेज यूआरएल वहां पर आपको अपनी इमेज का जो भी इमेज आप अपलोड करना चाहते हैं यह साइट पर ऐड करना चाहते हैं वहां पर उस इमेज का url सेट कर दीजिए और एचटीएमएल कोड को सेव कर दीजिए next टाइम जब भी आप अपनी साइट को देखोगे तो आप उसको उस इमेज के साथ पाओगे 


html में इमेज ऐड करने का तरीका 


उनके लिए है जिनको एचटीएमएल की नॉलेज नहीं है यानी कि नए ब्लॉगर के लिए आपको करना क्या है 

1. साइड मैन मेनू में जा कर न्यू पोस्ट पर क्लिक करना है।

2. न्यू पोस्ट में आपको पता ही है कि इमेज ऐड करने का एक ऑप्शन दिया गया है ऊपर उस पर आपको क्लिक करना है


3. उसके बाद जो भी इमेज आपको साइट पर ऐड करनी है उसको सेलेक्ट करना है और सिलेक्ट करके अपलोड कर देना

4. उसके बाद आपको उस पोस्ट को कंपोज में से हटा कर एचटीएमएल में कर लेना


5. आपको उस इमेज का HTML कोड मिल जाएगा जैसा कि आपको चित्र में दिखाया गया है 

आप फिर उस HTML CODE  को कॉपी करके साइट के जिस हिस्से में उसकी इमेज को शो कराना चाहते हैं वहां पर ऐड कर सकते हैं अगर आपको एचटीएमएल का थोड़ा बहुत भी ज्ञान है तो आप HTML को एडिट करके भी ऐसा कर सकते हैं अगर एचटीएमएल के बारे में नहीं जानते तो 

1. आपको सिंपल ब्लॉगर डैशबोर्ड के लेफ्ट साइट मेंन्यू में लेआउट पर जाना है 
2. Add a Gadget पर क्लिक करना
 
3. उसके बाद HTML Java script का ऑप्शन को ऐड करना है और वहां पर इस कोड को पेस्ट कर देना और लेआउट को सेव कर देना
 

4.अपनी साइट को रिफ्रेश करके देखोगे तो आपको वह फोटो या इमेज साइट पर show  हो जाएगी


Related Post:-



आशा करता हु की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी कृपया इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों में जरूर शेयर करे। 

धन्यवाद। 
Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

1 comment: