Thursday, June 17, 2021

Google Search Me Apna Photo kaise add करें।

Google Search Me Apna Photo  - कैसे ऐड करें।  हिंदी में पूरी जानकारी 

दोस्तों आज मैं आपके लिए जो जानकारी ले कर आया हु उसे पढ़ कर आप लोग खुश हो जाओगे ,दोस्तों अपने गूगल पर देखा ही होगा की कैसे आप अपने मन पसंद लोगो या हेरोस का फोटो डाउनलोड कर लेते हो या देख पाते हो। तोह दोस्तों आप लोग भी चाहते होंगे की आपके फोटो को भी आपके दोस्त या दुनिया भर के लोग देखे, लेकिन अब सवाल ये आता है की कैसे ?  तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको सब समझ में आ जायेगा। की कैसे आप गूगल पर अपना फोटो दाल सकते है। 

how to add photo in google search
How to add photo in google search

Google Search Me Apna Photo kaise - ऐड करें।

दोस्तों गूगल पर अपनी फोटो डालने के बहुत से तरिके है,जिनमे से एक दो मैं आपको बताऊंगा। अगर देखा जाए तोह Facebook ,इंस्टाग्राम आदि पर तोह फोटो शेयर करना बहुत ही आसान है लेकिन ,अगर कोई गूगल सर्च में आपका नाम लिखे और आपकी फोटो आ जाये तोह कितना अच्छा लगता है। मज़ा ही आ जायेगा ,जैसे अगर मैं गूगल सर्च में मेरी इस साइट का नाम भी अगर लिखता हुआ तोह मेरी और मेरे द्वारा इस साइट पर पोस्ट की गयी सभी फोटोज गूगल सर्च में आएँगी। जैसा की निचे दी गयी फोटो में आप देख सकते हो। 

Upload my pic on google
my blog in google search 

पहला तरीका :- 


Google Search Me Apna Photo add kare -  करें। 

दोस्तों आप लोग भी चाहते होंगे की अगर कोई Google Search में आपका नाम लिखे तो आपका भी फोटो आये, तो ऐसा आप भी कर सकते है क्योकि ये बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास या तोह एक साइट होनी चाइये या फिर आप लोग Blogger की साइट से फ्री में एक ब्लॉग साइट भी बना सकते है वो कैसे बनाते है उसके लिए भी मैं एक आर्टिकल लिख दूंगा अगर आप लोग नहीं बनाना जानते की ब्लॉगर पर ब्लॉग साइट कैसे बनानी है आप बस कमेंट कर दीजियेगा अगर एक भी कमेंट बनाने के लिए हुआ तोह मैं आर्टिकल लिख दूंगा क्योंकि मेरा काम ही है आर्टिकल लिखना। 


तोह ठीक है दोस्तों आपको बस  ब्लॉगर पर एक ब्लॉग साइट बनानी है क्योंकि Blogger पर आप  HTML को Change / EDIT कर सकते है क्योंकि ऐसा तभी होगा जब आप HTML कोड को edit करेंगे।  जैसे की आप free में blogger पर ब्लॉगबना कर  उसमे कोई एक ब्लॉग पोस्ट लिखे और जब image add करने हो तब अपने अपनी फोटो अपलोड कर देनी है और उसके बाद अपने HTML EDIT ऑप्शन में जा कर के html tag में alt tag होता है उसमे अपना नाम लिखना है , आप जो कुछ भी  alt tag में लिखेंगे वही नाम जब Google search में Search करेंगे तो वहां पर result दिखायेगा । जैसे ही 1-2 दिन में पोस्ट इंडेक्स होगी तोह आपका नाम लिखने पर भी गूगल आपकी फोटो दिखायेगा।

 

तोह देखा दोस्तों Google Search Me Apna Photo Kaise  add kare ? कितना आसान था। अब जिनको ब्लॉगर पर साइट बनानी पहले से आती है या फिर जिनके पास पहले से ही एक साइट है तोह वो आसानी से अपना फोटो गूगल पर ऐड कर सकते है।  

दूसरा तरीका :-

Google Search Me Apna Photo - कैसे ऐड करें।

how to upload photo in google
How to add photo in google search

यह भी पढ़ें :-

ब्लॉग लिखने के लिए 15 सबसे अच्छे विषय । 


दोस्तों उसके लिए आपको FACEBOOK पर एक पेज Create  करना है। दोस्तों ये तरीका पहले वाले तरिके से आपको आसान लग रहा होगा कुकी आज के इस युग में हर कोई फेसबुक चलाता है और सभी के पास कोई न कोई पेज भी फेसबुक पर होता ही है अगर नहीं भी है तोह क्रिएट करना उतना मुशिकिल नहीं है जितना की ब्लॉगर पर ब्लॉग साइट बनाना है

 

फिर दोस्तों अपने करना ये है की पेज पर आपको ब्लॉग साइट की तरह ही फोटो शेयर करनी है अपनी पोस्ट में 10 - 12 फोटो एक साथ एक ही पोस्ट में शेयर कर दीजिये। और उस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दीजिये। 2-3 दिन में ही आपकी फोटो Google पर दिखने लगेगी। दोस्तों इसमें ये है की आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचनी चाहिए बस। 


Google Search Me Apna Photo  - कैसे add kare? 


ध्यान रखने योग्य बातें :-

1.आपको अपनी कोई भी पर्सनल फोटो ऐसे अपलोड नहीं करनी। 

2.और न ही किसी और की फोटो को अपलोड करना है। 

3. और न ही कोई गन्दी फोटो अपलोड करके उस पर किसी और का 

नाम एडिट करना है। 


Related Post:-



तोह दोस्तों आशा करता हूँ की मेरी ये पोस्ट Google Search Me Apna Photo kaise add kare ? आपको अच्छी लगी होगी तोह प्लीज इसको अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे और Comment बॉक्स में अपना कमेंट जरूर दे

धन्यवाद।

 

Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: