Sunday, August 8, 2021

WhatsApp par location kaise bhejte hai ?

यदि आपके पास व्हाट्सएप है और आपको उस पर अपनी लक्शन भेजनी नहीं आती।


WhatsApp par location kaise bhejte hai
How to send WhatsApp Location

तोह हम आपको आज बिलकुल आसान  तरिके से बताएंगे। नियमित रूप से कई ग्राहकों को यह नहीं पता होता है कि व्हाट्सएप पर किसी क्षेत्र को कैसे भेजा जाए। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आज हम आपको व्हाट्सऐप पर एरिया लक्शन भेजने की जानकारी दे रहे हैं।


व्हाट्सएप पर अपनी लक्शन भेजनी नहीं आती तोह ये है आसान तरीका। 


टेक्स्टिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप एक बार फिर अपनी नई सुरक्षा रणनीति को लेकर चर्चा में है। इस  के बावजूद कि व्हाट्सप्प में सूचना की सुरक्षा के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं, फिर भी ग्राहकों के सुविधा के लिए व्हाट्सप्प में कई नई फीचर आते रहते हैं। इस एप्लिकेशन में ऐसा ही एक फीचर क्षेत्र लक्शन भेजना है। यह किसी के लिए आसान नहीं है की किसी स्थान का पता अन्य किसी को समझना। ऐसे में आप व्हाट्सएप पर अपना लॉन्च एरिया या लक्शन भेज सकते हैं और उसे अपने करीब बुला सकते हैं। वर्तमान समय में अब ये सवाल है की क्षेत्र भेजने का तरीका है क्या ? इसलिए आज हम आपको उचित प्रतिक्रिया के माध्यम से बताने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सएप पर एरिया लक्शन कैसे भेजें।


अपने क्षेत्र एरिया लोकेशन व्हाट्सएप पर ऐसे भेजें


  • सबसे पहले अपना व्हाट्सएप खोलें।
  • इसके बाद अपने चैट विकल्प पर जाएं।
  • इसके बाद उस व्यक्ति का नाम चुनें जिसे आपको अपना क्षेत्र भेजने की आवश्यकता है और उसमें से अपनी चैट खोलें।
  • यहां व्हाट्सएप चैट में सबसे नीचे आपको एक पेपर कट जैसा कनेक्शन का सिंबल दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • यहां अब क्षेत्र विकल्प चुनें।
  • यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, Send Your Present Area और Live Area Location आप अपने अनुसार कोई भी विकल्प चुनकर भेज सकते हैं।
  • ऐसा करने के बाद एरिया चुनने के बाद सेंड पर क्लिक करें।


WhatsApp par location Button
WhatsApp location button

1. WhatsApp par Current location kaise bhejte hai ?

ये लोकेशन एक फिक्स एड्रेस होता है जैसे की आपका घर या शॉप या अन्य किसी भी कंपनी या होटल का एड्रेस भी हो सकता है।अगर आप इन सबके एड्रेस पर से किसी पर अपने किसी बंधू को बुलाना चाहते है तो आप करंट लोकेशन भेज सकते है। करंट लोकेशन को भेजते समय आपको ये ध्यान रखना है की शो हो रही दूरी मीटर में जो दिखाई जा रही है ,जैसा निचे दिए गए चित्र में है। जब तक वो कम से कम नहीं हो जाती तब तक आपजो उसको सेन्स नहीं करना है। 

WhatsApp par Current location kaise bhejte hai
Whatsapp Current loction

जब ये मीटर दूरी 10 - 15 के बिच रुक जायेगी तोह आप लोकेशन भेज सकते है तब आपकी करंट लोकेशन जिसको भी आप भेजना चाहते है उस तक सही से जाएगी। इसके लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट स्पीड भी होना चाहिए। 


2. WhatsApp par Live location kaise bhejte hai ?

ये लोकेशन कोई फिक्स एड्रेस नहीं होता ये लौटीओं आपकी खुद की होती है। अगर आप किसी को अपने पास बुलाना चाहते हो। तोह आप उसको लाइव लौटीओं भेज सकते है। ये लोकेशन जैसे जैसे आप चलते जाओगे लोकेशन भी आपके साथ साथ बदलती रहेगी। लाइव लोकेशन को आप कुछ सिमित समय के लिए ही भेज सकते है। 


जैसे की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। 15 मिनट ,1 घंटा या फिर आप 8 घंटो के लिए भी किसी को अपनी लाइव लोकेशन सेंड कर सकते है। 

WhatsApp par Live location kaise bhejte hai
Whatsapp live location

लाइव लोकेशन भेजने के फायदे। 

1. एक तोह ये की ये आपके साथ साथ बदलती रहती है। 

2. जो लड़कियां घर से बाहर काम करती है उनको भी इससे सिक्योरिटी मिल सकती है। वो अपने भाई या अपने माता पिता को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकती है।

3. आपकी चाल के साथ साथ ये बदलती रहती है जिससे की कोई भी आप तक आसानी से पहुंच सकता है। 


3. live location or current location में क्या अंतर है ?

यदि आप अपनी करंट लोकेशन किसी को भेज रहे हैं, तो यह आपका क्षेत्र होगा जहां आप उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप लाइव क्षेत्र भेजते हैं, तोह यह आपका वो क्षेत्र होगा जहां आप हैं और यह क्षेत्र आपकी चाल के साथ साथ बदलता रहता है। यह फिक्स नहीं है, जबकि वर्तमान क्षेत्र यानि की करंट लोकेशन फिक्स क्षेत्र होती है।


Related Post:-

1. whatsapp business se paise kaise kamaye


आशा करते है की हमारी ये जानकरी पढ़ कर आप भी अपने दोस्तों और सगे - सम्भंधियो को अपने लोकेशन आसानी से भेज पाएंगे। तोह प्लीज इसको अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करे। 


धन्यवाद।

Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: