Saturday, September 25, 2021

changing domain name seo impact in hindi

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की डोमेन नेम चेंज करने से SEO पर क्या फर्क पड़ता है तो सबसे पहले बात करते हैं डोमेन नेम क्यों चेंज करना पड़ता है दोस्तों आपने देखा ही होगा जब भी हम DOMAIN बाय करते हैं या डोमेन खरीदते हैं तो पहले साल के लिए तो हमें डोमेन बहुत ही कम पैसों में या अच्छे domain offers  साथ दे दिया जाता है।

changing domain name seo impact
changing domain name seo impact


लेकिन जब हम उसको रिन्यू करवाते हैं अगले साल तो उसकी कीमत पहले साल के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ जाती है दरअसल डोमेन प्रोवाइड करने वाली कंपनियां जानबूझकर ऐसा करती है क्योंकि उनकी Earning डोमेन के रिन्यू होने पर ही होती है। 

पहले साल के लिए, जानबूझकर अच्छे-अच्छे ऑफर देकर लोगों को डोमेन बाय करने के लिए लालच देती है जितनी भी डोमेन प्रोवाइड करने वाली कंपनियां है जैसे:- Hostinger ,Name cheap, GoDaddy.

यह सभी कंपनियां पहले साल के लिए डोमेन नेम काफी कम पैसों में देती है लेकिन जब अगले साल उस डोमेन को रिन्यू करवाने का समय आता है तो उसकी कीमत दोगुनी या तीन गुनी हो जाती है। 

ऐसे में जब वेबसाइट ओनर अपनी वेबसाइट पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहता या कोई ऐसा ब्लॉगर जिसकी साइट अभी ज्यादा बड़ी नहीं है या ना ही गूगल में रैंक की हुई है तो वह डोमेन को रिन्यू करवाने की बजाय एक नया डोमेन खरीदना पसंद करता है जो कि उसको रिन्यू करवाने से ज्यादा सस्ता पड़ता है।

Domain name change karne se SEO par kya impact padta hai 

दोस्तों गूगल के अकॉर्डिंग देखा जाए तो गूगल ब्लॉक्स में लिखा हुआ है कि डोमेन नेम साइट के लिए रैंकिंग फैक्टर नहीं है लेकिन हमारे एक्सपीरियंस के मुताबिक जितना भी देखा गया है डोमेन नेम कहीं ना कहीं रैंकिंग फैक्टर जरूर है  देखिए कैसे:- 

डोमेन नेम हमारी साइट का नाम होता है भले ही हम अपनी साइट को एक नाम दे देते हैं लेकिन बहुत से लोग हमारी साइट को हमारे डोमेन नेम के नाम से ही जानते हैं जैसे कि मेरी साइट का नाम है BkayBlogs. 

लेकिन मैं अक्सर अपने दोस्तों या अपने पाठकों से यही सुनता हूं bkayblogs.in और मेरे दोस्त भी अगर मेरे से पूछते हैं तो यही पूछते हैं bkayblogs.in कैसा चल रहा है bkayblog.in कहां तक रैंक कर रहा है तो कहीं ना कहीं डोमेन नेम काफी मायने रखता है। 

which domain is best .com or .in

आप जब भी domain name बदल रहे हैं चाहे आप subdomain से Paid domain पर मूव कर रहे हो तो आपको यह जरूर ध्यान रखना है कि आपको जो भी डोमेन नेम आप खरीद रहे हो या जिस पर भी आप मूव कर रहे हो। 

उस डोमेन नेम में आपका प्राइमरी कीवर्ड यानी कि आपके साइट का नाम जरूर आना चाहिए यह आपके लिए रैंकिंग फैक्टर है यह समझ लीजिए। 

दूसरा आप जब डोमेन नेम बाय करते हो तो आपको सबसे पहले डॉट कॉम डोमेन नेम को प्रेफर करना चाहिए अगर .COM Domain Name ज्यादा कोस्टली है आप उसे खरीद नहीं सकते तो उसके बाद आप 

.in, .Org, .NET, .Online, .live, .co.in पर आप जा सकते हैं लेकिन सबसे पहले आपको .Com Domain पर ही जाना चाहिए। 

Benefits of buy .com domain name

  • सबसे पहला तो यही इजी टू रिमेंबर यानी कि आसानी से याद रखने वाला है।
  • दूसरा Trustable डॉट कॉम डोमेन पर लोगों का ज्यादा विश्वास है जब भी लोग कोई भी जानकारी सर्च करते हैं गूगल पर तो ज्यादातर लोग डॉट कॉम वाली साइट पर ही क्लिक करते हैं। 
  • तीसरा जितने भी फेमस ब्लॉगर हैं चाहे वह वर्डप्रेस पर काम करते हैं या ब्लॉगर पर वह मोस्टली डॉट कॉम डोमेन ही यूज करते हैं और डॉट कॉम डोमेन जल्दी रैंक भी हो जाता है तो इसलिए आपको डॉट कॉम डोमेन पर ही सबसे पहले जाना चाहिए।

changing domain name seo impact

दोस्तों अगर आप अपनी साइट का नाम चेंज कर देते हैं पहले कुछ हद तक ऐसा होता था कि आपकी साइट के ऊपर इंपैक्ट पढ़ता था लेकिन आज के टाइम में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आप आसानी से एक पुराने डोमैंस एक नए डोमेन पर मूव कर सकते हो बिना अपने SEO को लूज किए ठीक है दोस्तों तो आप बेझिझक अपनी साइट का डोमेन नेम चेंज कर सकते हैं। 

आपकी साइट के SEO पर कोई इंपैक्ट नहीं पड़ेगा आपका सारा कि सारा डाटा आपके नए डोमेन पर मूव हो जाएगा इसके लिए आपको यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियोस मिल जाएगी जहां से आप जानकारी ले सकते हैं कि कैसे आप पुराने डोमेन से एक नए डोमेन पर मूव कर सकते हैं। 

दोस्तों हम अपनी अगली पोस्ट में बात करेंगे कि एक डोमेन को जब हम रिन्यू करते हैं तो कैसे उसको कम से कम पैसों में खरीदा जा सकता है अगली पोस्ट के लिए हमारे साथ बने रहिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी लाइक कर लीजिए ताकि हमारी अगली पोस्ट की जानकारी भी आपको मिल सके और आप वीडियो के जरिए भी जानकारी को सीख पाएंगे।

आशा करता हूं कि यह जानकारी की डोमेन नेम चेंज करने पर हमारी साइट के SEO के ऊपर इंपैक्ट पड़ता है या नहीं आपको अच्छी लगी होगी तो कृपया इसको अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भीइस जानकारी का लाभ उठा सकें। 

धन्यवाद।

Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: