Wednesday, September 1, 2021

whatsapp business se paise kaise kamaye

आज के समय में जहां सब कुछ डिजिटल और ऑनलाइन हो गया है दुनिया भर के सभी बिजनेस धीरे - धीरे ऑनलाइन हो रहे हैं जो चीज लेने के लिए पहले हमको बाजार में जाना पड़ता था आज वह हमें घर पर ही बैठे बिठाये मिल जाती है और यह सभी इंटरनेट के चलते संभव हो पाया है आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप व्हाट्सएप की सहायता से अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाकर पैसा कमा सकते हैं जी हां।

whatsapp business apk
whatsapp business

whatsapp se business kaise karen

दोस्तों अगर आप कोई शॉप चलाते हैं या आपका खुद का कोई बिजनेस है किसी भी प्रोडक्ट से रिलेटेड तो आप भी घर पर बैठे बिठाए व्हाट्सएप बिजनेस के माध्यम से अपने बिजनेस को और ज्यादा ग्रो कर सकते हो तो,

आइए दोस्तों बात करते हैं व्हाट्सएप बिजनेस के बारे में,

व्हाट्सएप बिजनेस क्या है? 

whatsapp business apk एक एप्लीकेशन है जो कि व्हाट्सएप कंपनी के द्वारा ही चलाई गई है यह एंड्रॉयड और एप्पल आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है इसमें आपको नॉर्मल व्हाट्सएप के फीचर्स के इलावा कुछ अन्य बिजनेस रिलेटेड फीचर्स भी दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को और ज्यादा ग्रो कर सकते है।


whatsapp business se kya hota hai

whatsapp business से क्या होता है व्हाट्सएप बिजनेस में आपको ऐसे कुछ फीचर दिए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप पर अपना खुद का प्रोडक्ट का कैटलॉग बना सकते हैं अपने बिजनेस से रिलेटेड आपके जो भी प्रोडक्ट से उनकी आप पूरी लिस्ट बनाकर price tag के साथ और डिस्क्रिप्शन के साथ एक कैटलॉग बनाकर अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर कर सकते हैं जिससे कि लोग उनको देखकर अगर उन्हें कोई प्रोडक्ट पसंद आता है तो उसे वह कैटलॉग से खरीद भी सकते हैं।

whatsapp business vs whatsapp

व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिजनेस में काफी अंतर है नॉर्मल व्हाट्सएप में हम चैट कर सकते हैं फोटो और वीडियोस वगैरा अपने दोस्तों को सेंड कर सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप बिजनेस में हमको पेमेंट लेने - देने और प्रोडक्ट का catalogue बनाने, ग्रुप एडमिन के फीचर, कस्टमर लेबल के फीचर ,business tools ,business profile और भी अन्य कई फीचर मिलते हैं जो कि हमें नॉर्मल व्हाट्सएप एप्लीकेशन में नहीं मिलते।


Whatsapp business features

1. Business Profile

  • बिजनेस प्रोफाइल में आपको आपके 
  • बिजनेस का नाम 
  • बिजनेस का डिस्क्रिप्शन 
  • बिजनेस का एड्रेस 
  • आप बिजनेस में कितने घंटे ऑनलाइन रहते हो या कितने घंटे सर्विस देते हो 
  • बिजनेस का ईमेल आईडी और 
  • बिजनेस का वेबसाइट 

यह सभी डिटेल जो है आप अपनी बिजनेस प्रोफाइल में ऐड कर सकते हैं।

2. Catalogue

कैटलॉग में आपके बिजनेस से रिलेटेड जितने भी प्रोडक्ट हैं उन सभी का आप नाम, प्राइस और डिस्क्रिप्शन के साथ कैटलॉग बना सकते हैं।

3. Messaging Features

(a) Away message:- ( Reply automatically when you're away)

away मैसेज जब आप किसी चैट पर कुछ समय तक रिप्लाई नहीं करते तो इस फीचर के जरिए ऑटोमेटिक रिप्लाई चला जाता है ऑटोमेटिक रिप्लाई में आप कोई भी मैसेज एडिट कर सकते हैं अपने हिसाब से कुछ भी टाइप कर सकते हैं आप जो भी लिखोगे वही रिप्लाई ऑटोमेटिक रिप्लाई में जाएगा।

(b) Greeting message:- (welcome new customers automatically)

ग्रीटिंग मैसेज में जब भी कोई नया कस्टमर या कोई नया यूजर आपको मैसेज करेगा तो इस ग्रीटिंग मैसेज फीचर के जरिए ऑटोमेटिक एक वेलकम मैसेज जो उसके पास चला जाएगा मतलब की ग्रीटिंग मैसेज में जो भी कस्टमर हमें पहली बार मैसेज करता है उसको ऑटोमेटिक अपने आप एक रिप्लाई चला जाता है और इस रिप्लाई को भी आप अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं आप अपने वेलकम मैसेज में क्या लिखना चाहते हैं वह आप अपने हिसाब से लिख सकते हैं।

(c) Labels :- (organise chats and customers)

इसमें आप अपने हिसाब से कस्टमर्स पर लेबल ऐड कर सकते हैं यह लेबल्स आप न्यू कस्टमर भी कौन सा कस्टमर नया है, जिसमें आपसे अभी अभी कांटेक्ट किया है न्यू ऑर्डर भी जिसने अभी नया ऑर्डर किया है, पेंडिंग पेमेंट की जिसकी अभी तक पेमेंट पेंडिंग है, और पेड जिसने आपको पेमेंट कर दिया है और आर्डर कंपलीट इसमें जिन कस्टमर्स का आर्डर कंप्लीट हो चुका है इस हिसाब से आप जो है इन पर लेबल लगा सकते हैं।

(d) only Admin feature:-

व्हाट्सएप बिजनेस में ग्रुप एडमिन के लिए एक खास फीचर दिया गया है जिसमें की एडमिन ऐसी सेटिंग कर सकता है कि केवल वही ग्रुप का नाम चेंज कर सकता है ,ग्रुप का आइकन चेंज कर सकता है और यहां तक की ग्रुप में मैसेज भी एडमिन ही कर सके ऐसी भी सेटिंग व्हाट्सएप बिजनेस में दी गई है


new broadcast in whatsapp

न्यू ब्रॉडकास्ट फीचर हमें व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिजनेस दोनों में मिलता है लेकिन बहुत से लोग हैं जिनको आज तक नहीं पता कि, 

new broadcast in whatsapp
new broadcast

न्यू ब्रॉडकास्ट फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जाता है? 

इसलिए इस पॉइंट को भी मैं यहां पर इस पोस्ट में ऐड कर रहा हूं न्यू ब्रॉडकास्ट फीचर हमें ऐसी फैसिलिटी प्रोवाइड करता है जिससे कि आप एक मैसेज को एक साथ बहुत से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। 

अगर हम किसी मैसेज को ग्रुप में शेयर करते हैं तो हम एक मैसेज को 5 ग्रुप्स में ही ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकते हैं और new broadcast massage में हम एक मैसेज को उन सभी लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिनको हम उस मैसेज को भेजना चाहते हैं आइए आपको बताते हैं कैसे:- 

  • सबसे पहले आपको न्यू ब्रॉडकास्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको उन लोगों को सेलेक्ट करना है जिनको आप मैसेज भेजना चाहते हैं। 
  • लोगों को सेलेक्ट करने के बाद आप ब्रॉडकास्ट चैट को कोई भी नाम दे सकते हैं। 
  • आपका न्यू ब्रॉडकास्ट बन जाएगा उसके बाद आप भी कोई भी मैसेज उसका चैट बॉक्स में लिखोगे तो वह मैसेज उन सभी लोगों तक पर्सनल चैट में जाएगा जो कि आप ब्रॉडकास्ट मैसेज के जरिए भेजोगे।
  • न्यू ब्रॉडकास्ट मैसेज की यही एक खास विशेषता है कि आप एक मैसेज एक साथ बहुत से लोगों को भेज सकते हो उसका फायदा होता है कि वह मैसेज उन सभी लोगों तक पर्सनल चैट में जाता है ना कि ग्रुप में। 
  • मतलब कि आपको किसी को भी कोई बात कहनी है तो आप ब्रॉडकास्ट में लिख दीजिए, मैसेज टाइप कर दीजिए वह मैसेज ऑटोमेटिक सभी को पर्सनल चैट में मिलेगा आपको सभी को अलग-अलग मैसेज करने की जरूरत नहीं होगी।


व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट क्या है?

व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट जैसे कि नाम से पता चलता है व्हाट्सएप बिजनेस, मतलब की व्हाट्सएप पर बिजनेस का अकाउंट यानी कि आप जो भी बिजनेस करते हैं आपका जो भी काम है किसी भी प्रोडक्ट रिलेटेड तो उस काम या बिजनेस से रिलेटेड आप व्हाट्सएप बिजनेस पर अकाउंट बना सकते हैं व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन के जरिए उस बिजनेस को और ज्यादा ग्रो कर सकते हैं ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को शेयर और सेल करके

व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं

  • व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप बिजनेस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है उसके बाद अपने बिजनेस मोबाइल नंबर जो मोबाइल नंबर आपके बिजनेस से जुड़ा हुआ है उस नंबर से आपको व्हाट्सएप बिजनेस पर अकाउंट क्रिएट करना है। 
  • यह वैसा ही है जैसे कि आप नॉर्मल व्हाट्सएप में अपना अकाउंट बनाते हैं वैसे ही आपको अकाउंट क्रिएट कर लेना है
  • अकाउंट क्रिएट करते समय बस यह ध्यान रखना है कि आपको अपने नाम की जगह पर अपने बिजनेस का नाम बिजनेस डिस्क्रिप्शन जो डिटेल बिजनेस डिटेल्स में मैंने बताइए वही आपको बिजनेस अकाउंट क्रिएट करते समय फील करनी है
  • मतलब कि अपने बिजनेस से जुड़ी हुई डिटेल जैसे कि ईमेल आईडी बिजनेस ऐड्रेस बिजनेस डिस्क्रिप्शन आदि


निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस दौर में व्हाट्सएप बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है देखा जाए तो हर किसी का मोबाइल में व्हाट्सएप आपको मिल जाएगा तो आपके पास एक अच्छा मौका है व्हाट्सएप के जरिए अपने बिजनेस को ग्रो करने का अगर आपको यह जानकारी व्हाट्सएप से बिजनेस कैसे करें अच्छी लगी हो तो कृपया इसको अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। 

धन्यवाद

Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: