Sunday, August 29, 2021

flipkart affiliate earnings कैसे करे।

flipkart affiliate या फिर flipkart affiliate program के बारे में तो आपने सुना ही होगा जिसको हम  best affiliate programs for flipkart के नाम से भी जानते हैं लेकिन क्या does flipkart have an affiliate program तो आइए दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि हाउ टू earn from flipkart affiliate .


flipkart affiliate
Flipkart affiliate earnings

flipkart affiliate account sign up

flipkart affiliate new registration करने के लिए आपको गूगल सर्च में फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम लिखकर सर्च करना है और सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करना है पेज ओपन होने के बाद आपको ज्वाइन नाउ और फ्री पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी डिटेल फील करनी है 


flipkart affiliate create account

  • सबसे पहले अपना नाम 
  • फिर अपना ईमेल आईडी 
  • फिर कंट्री कोड
  • अपना मोबाइल नंबर 
  • और अंत में अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का नाम लिखकर आपको ज्वाइन वेटिंग लिस्ट पर क्लिक कर देना 

कुछ समय बाद या कुछ दिनों बाद आपको आपकी ईमेल आईडी पर फ्लिपकार्ट की तरफ से कंफर्मेशन मेल आ जाएगा और आपका अकाउंट भी बन जाएगा

flipkart affiliate se paise kaise kamaye

एफिलिएट प्रोग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है ज्वाइन करने के बाद आपको अपने एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को अपने दोस्तों में व्हाट्सएप ग्रुप से या फिर फेसबुक ग्रुप्स में या अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करना है जब भी कोई आपके द्वारा शेयर किए हुए लिंक से इस प्रोडक्ट को बाय करेगा क्या खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा और उस कमीशन के जरिए ही आप पैसा कमा पाएंगे


flipkart affiliate alternative

आज के समय में हर कोई कंपनी अपना एफिलिएट प्रोग्राम लॉन्च कर चुकी है यहां तक की वेब होस्टिंग देने वाली कंपनियों में भी अपना - अपना एफिलिएट प्रोग्राम लांच कर रखा है लेकिन हम यहां पर बात कर रहे हैं शॉपिंग या ई-कॉमर्स कंपनियों के बारे में तो फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के बाद या फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के साथ एअर्निंग का दूसरा सोर्स जो है वह है Amazon Affiliate program आज के समय में अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम से भी बहुत से लोग हजारों - लाखों रुपए कमा रहे हैं तो यहां पर आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के अल्टरनेटिव के रूप में अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं


flipkart affiliate approval time

flipkart affiliate capping limit


flipkart affiliate commission on mobile

इस एफिलिएट प्रोग्राम के जरिये आप मोबाइल फ़ोन पर ज्यादा  से ज्यादा 5 % तक ही कमिशन प्राप्त कर सकते है।

affiliate commission on mobile
affiliate commission on mobile

flipkart affiliate customer care

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के कस्टमर केयर से बात करने आपको कोई flipkart affiliate helpline number  नहीं मिलता इसके लिए आपको अपने एफिलिएट अकाउंट के contact us  के Tab में जाना है और डिटेल्स फील कर के सेंड फीडबैक पर क्लिक कर देना है। 

flipkart affiliate support

  1. flipkart affiliate email id
  2. Name
  3. Affiliate Tracking ID
  4. Subject
  5. description 


flipkart affiliate fees

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम  ज्वाइन करने के लिए आपको कोई भी फी नहीं देनी होती इसको आप बिलकुल फ्री में ज्वाइन कर सकते है। 


flipkart affiliate how to earn money

फ्लिपकार्ट एफिलिएट से एअर्निंग करना या पैसे कमाना बहुत ही आसान है इस एफिलिएट प्रोग्राम से हम लोग प्रोडक्ट को शेयर करके ,जब कोई हमारे द्वारा शेयर किए हुए प्रोडक्ट को खरीदता है तो हमें कमीशन मिलता है तो ऐसे ही फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से हम कमीशन के जरिए पैसा कमाते हैं।


flipkart affiliate marketing commission

इसके लिए आप निचे दिए गए चार्ट को देख कर हिसाब लगा सकते है की आपको किस प्रोडक्ट पर कितना कमिशन मिलेगा।

flipkart affiliate commission

flipkart affiliate commission details
flipkart affiliate commission

flipkart affiliate means

फ्लिपकार्ट एफिलिएट का मतलब है फ्लिपकार्ट का सहयोगी अर्थात इसमें आप फ्लिपकार्ट के सहयोगी के रूप में काम करते हो और बदले में फ्लिपकार्ट आपको कमीशन के रूप में पैसे देता है।


flipkart affiliate minimum payout

flipkart एफिलिएट दो तरीको से पेमेंट करता है। 

Gift card पर मिनिमम 2500 रुपए और यदि अपने दूसरा ऑप्शन का चयन किया है यानि EFT तोह उसके लिए कम से कम 5000 रूपए आपको कमाने होंगे तभी आप भुक्तान ले सकते है


flipkart affiliate payment

महीने में शिप किए गए योग्य उत्पादों के लिए हम आपको मासिक आधार पर रेफ़रल शुल्क का भुगतान करेंगे। आपके संबद्ध खाते में आपके द्वारा चुने गए भुगतान मोड/विकल्प के आधार पर, प्रत्येक कैलेंडर माह के अंत के लगभग 60 दिनों के बाद, हम या तो:

how to withdraw flipkart affiliate money

अर्जित रेफ़रल शुल्क के लिए आपको electronic funds transfer (EFT) के माध्यम से भुगतान भेजें; या

हमारे मानक नियमों या शर्तों के अधीन, आपको Flipkart.com साइट के माध्यम से उत्पादों की खरीद के लिए अच्छा flipkart gift card भेजें।


यदि आप flipkart gift card के माध्यम से भुगतान का चयन करते हैं, तो हम रेफ़रल शुल्क अर्जित करेंगे और तब तक रोकेंगे जब तक कि कुल देय राशि कम से कम INR 25,000 न हो जाए। यदि आप चेक के माध्यम से भुगतान का चयन करते हैं, तो हम 21 जून से प्रभावी होने तक रेफरल शुल्क अर्जित करेंगे और तब तक रोकेंगे जब तक कि कुल देय राशि कम से कम INR 25,000 (सभी आवश्यक दस्तावेजों को फ्लिपकार्ट को ईएफ़टी के माध्यम से भुगतान करने के लिए प्रस्तुत किया गया है) के अधीन है।


EFT भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज़ इस प्रकार हैं:-

a. Payee Name (Same as PAN)

b. PAN Details

c. IFSC Code

d. Bank Account Number

e. Mailing Address

f. Contact Number (preferably mobile)


1. Scanned copy of canceled check (Bank details mentioned in the linked account)रद्द किए गए चेक की स्कैन की गई कॉपी (सहबद्ध खाते में उल्लिखित बैंक विवरण)। 

यदि आपके पास चेक नहीं है, तो आप हमें अपनी पासबुक या ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट के पहले पेज की स्कैन की हुई कॉपी भेज सकते हैं। हालांकि, उस पर IFSC कोड और बैंक खाता संख्या का उल्लेख किया जाना चाहिए।

2. आपके पैन कार्ड की स्कैन की गई कॉपी (वही नाम जिसके साथ आपने संबद्ध खाते के लिए पंजीकरण किया है)

3. यदि आपने संबद्ध खाते में एक 'Company' के रूप में पंजीकरण कराया है, तो निम्नलिखित 2 अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

(a) आपके निगमन प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी (उसी कंपनी का नाम जिसके साथ आपने संबद्ध खाते के लिए पंजीकरण किया है)

(b) आपके GST प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी (उसी कंपनी का नाम जिसके साथ आपने संबद्ध खाते के लिए पंजीकरण किया है)

कृपया सुनिश्चित करें कि सभी विवरण आपके संबद्ध खाते में उल्लिखित विवरण से मेल खाते हैं।


flipkart gift card भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं: 

आपके/कंपनी के पैन कार्ड की स्कैन की गई कॉपी (वही नाम जिसके साथ आपने एफिलिएट अकाउंट के लिए पंजीकरण किया है) और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी।


flipkart affiliate payment date

कृपया ध्यान दें कि रेफ़रल शुल्क हर महीने की पहली तारीख को आपके संबद्ध खाते ('मेरा खाता' अनुभाग) में आपके द्वारा उल्लिखित भुगतान मोड/विवरण के अनुसार संसाधित किया जाएगा। यदि आप महीने की पहली तारीख के बाद अपना भुगतान मोड/विवरण बदलते हैं, तो नया भुगतान विवरण अगले महीने के भुगतान चक्र से लागू होगा।


flipkart affiliate program start date

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को 5 मई 2018 को लांच किया गया था लेकिन कुछ समय बाद इसमें कुछ प्रोब्लेम्स आने की वजह से इसको रोक दिया गया और कहा गया की इस पर अभी काम चल रहा है। फिर इस साल जून 2021 में फिर से इसको शुरू कर दिया गया है। 


flipkart affiliate without website

जी हां दोस्तों आप बिलकुल बिना किसी वेबसाइट के भी फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर  सकते है। आपको करना क्या  आपको एक ईमेल आईडी बनानी है और उससे यूट्यूब पर एक चैनल बना लेना है।

उसी चैनल के लिंक की मदद से आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में अकाउंट आसानी से बना सकते हो। 


flipkart affiliate whatsapp group

व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से हम लोग एफिलिएट मार्केटिंग में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको 10 से 15 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर लेने हैं या फिर खुद से भी क्रिएट कर सकते हैं और उसमें अपने दोस्तों को ऐड कर सकते हैं और अब आपको अपना फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट लॉगिन करके जो भी प्रोडक्ट आप शेयर करना चाहते हैं उसका एफिलिएट लिंक जनरेट करके उसको व्हाट्सएप के ग्रुप में शेयर कर दीजिए


flipkart grocery affiliate

दोस्तों ग्रॉसरी एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसको आप क्लिक कार्ड एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए शेयर करके हजारों रुपए महीना कमा सकते हैं क्योंकि इस प्रोडक्ट पर आपको सबसे ज्यादा कमीशन परसेंटेज दिया जाता है और एपलेट प्रोग्राम में कमीशन के जरिए ही पैसा कमाया जाता है तो जिस प्रोडक्ट पर आपको अच्छा खासा कमीशन मिल रहा है उसको शेयर करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और ग्रॉसरी पर आपको 18 परसेंट तक का कमीशन दिया जाता है


how much does flipkart affiliate pay

दोस्तों फ्लिपकार्ड एफिलिएट मार्केटिंग या फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से आप जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हैं यह निर्भर करता है कि आप कौन सा प्रोडक्ट शेयर कर रहे हो और उस पर आपको कितना कमीशन मिल रहा है जितने ज्यादा प्रोडक्ट आप शेयर करोगे इतना ज्यादा कमीशन आपको मिलता रहेगा और आप अच्छा खासा पैसा कमाते रहोगे यह कोई फिक्स नहीं है कि इस फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से आप कितना पैसा कमा सकते हैं यह आपकी कमीशन पर निर्भर करता है।

साथ ही साथ उस प्रोडक्ट पर जो कि आप शेयर कर रहे हैं क्योंकि प्रोडक्ट के हिसाब से ही आपको कमीशन मिलता है और हर प्रोडक्ट का कमीशन परसेंटेज अलग अलग होता है किसी का कम तो किसी का ज्यादा होता है।


how to become flipkart affiliate

फ्लिपकार्ट एफिलिएट बनने के लिए आपके पास सबसे पहले एक ईमेल आईडी होना बहुत जरूरी है इसके अलावा अगर आपके पास कोई अपनी खुद की वेबसाइट या फिर खुद का कोई यूट्यूब चैनल है तो आप आसानी से फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास इन दोनों में से वेबसाइट और यूट्यूब चैनल कोई एक भी है तो भी आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं।


how to generate flipkart affiliate link

how to get flipkart affiliate link

फ्लिपकार्ट एफिलिएट लिंक जनरेट करने के लिए आपको अपना एफिलिएट अकाउंट लॉगइन करना है उसके बाद  सर्च बार में जाकर कोई भी प्रोडक्ट सर्च करना है और उस प्रोडक्ट पर क्लिक करना जैसे वह प्रोडक्ट ओपन होगा उसकी सभी डिटेल उसके नीचे show प्रोडक्ट के राइट साइड में ऊपर आपको एक शेयर का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप उस प्रोडक्ट को अपने किसी भी दोस्त या व्हाट्सएप पर ग्रुप में शेयर कर सकते हैं ऐसे आप एफिलिएट लिंक जनरेट कर सकते हैं।

Related Post:-



आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई है जानकारी फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से रनिंग कैसे करें आपको अच्छी लगी होगी तो कृपया करके इसको अपने सभी दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस एफिलिएट प्रोग्राम की सहायता से पैसा कमा सकें। 

धन्यवाद।
Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: