Saturday, September 25, 2021

Konsa domain name kharide || Expired or New

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे हमें कौन सा डोमेन खरीदना चाहिए नया डोमेन खरीदना चाहिए या पुराना डोमेन खरीदना चाहिए तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं कि कौन सा डोमेन जो हमारी वेबसाइट के लिए ज्यादा अच्छा है।

Konsa domain name kharide
Konsa domain name kharide

which domain is best for website

सबसे पहले आपको बता दूं अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको स्टार्टिंग में थोड़ा पैसा खर्च करना पड़ सकता है एक अच्छे डोमेन के लिए और होस्टिंग के लिए अगर आप तैयार हैं पैसा खर्च करने के लिए तो हम आपको यही प्रॉपर करेंगे कि आप जो है। 

पहले पुराने डोमेन पर जाएं पुराना डोमेन खरीदने के फायदे पुराना डोमेन खरीदने से आपको जो है बने बनाए बैकलिंक्स मिल जाते हैं आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि वह डोमेन ऑलरेडी जो है गूगल में रैंक होता है। 

Benefits of expired domains  

सबसे पहला फायदा तो यह है कि आपको बैकलिंक्स बने बनाए मिल जाते हैं क्योंकि जो भी पुराना डोमेन होता है उसके कोई ना कोई बैकलिंक जरूर होते हैं और अगर आप पुराना डोमेन खरीद रहे हैं। 

आपको उसके बैकलिंक जरूर चेक करने चाहिए उसके ऑलरेडी बैकलिंक्स होने के कारण उस पर ट्रैफिक पहले से आता है उस चीज का आपको फायदा मिल जाएगा।

दूसरा बैक लिंक दूसरा यह है कि पुराना डोमेन पहले से गूगल में रैंक होता है या गूगल को उस डोमेन के बारे में पहले से पता होता है तो यह फायदा भी आपको पुराना डोमेन खरीदने पर मिल जाता है। 

which domain is best for seo

दोस्तों अगर SEO की नजर से देखा जाए तो भी हमारी साइट के लिए पुराना डोमेन ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि एक नए डोमेन को गूगल में रैंक करवाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है ज्यादा से ज्यादा शेयर करना पड़ता है गेस्ट पोस्ट डालनी पड़ती है और भी बहुत से ऐसे काम करने पड़ते हैं जिससे कि आपकी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोग पहचान सके। 

लेकिन एक पुराने डोमेन में यह सभी चीजें हमको पहले से बनी बनाई मिल जाती है बैकलिंक्स बने बनाए मिल जाते हैं जोकि किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। 

हालांकि गूगल ऐसा नहीं कहता कि बैकलिंक्स आपकी साइट के लिए रैंकिंग फैक्टर है लेकिन फिर भी कुछ हद तक बैकलिंक्स आपकी साइट की रैंकिंग पर प्रभाव डालते हैं। 

दूसरा एक्सपायर डोमैंस SEO की दृष्टि से इसलिए भी अच्छा होता है क्योंकि पहले से गूगल में रैंक होता है पहले से बहुत से लोग उसको जानते हैं पहचानते हैं तो इस बात का फायदा भी आपको मिल जाता है। 

पुराना डोमेन खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें 

  • कोई भी डोमेन खरीदने से पहले आपको डोमेन के उस डोमेन के बैकलिंक्स को जरूर चेक करना चाहिए।
  • सबसे पहले आपको उस डोमेन के बैकलिंक चेक करने दूसरा पुराना डोमेन खरीदते समय आपका प्राइमरी keyword उस डोमेन नेम में होना चाहिए जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा और एक रैंकिंग फैक्टर भी रहेगा। 
  • तीसरा पुराना डोमेन खरीदते समय आपको क्वालिटी बैकलिंक्स जरूर चेक करने चाहिए। 
  • आपको यह देखना है कि जो भी बैकलिंक्स आपको उस डोमेन के साथ मिल रहे हैं वह किन किन साइटों से है। 
  • उन साइट की niche क्या है अगर उन सभी बैकलिंक्स साइटो कीं niche भी आपकी साइड के niche से मेल खाती है तो आपके लिए यह काफी फायदेमंद होगा।

निष्कर्ष :-

अगर आप एक एक्सपायर डोमेन खरीदते हैं यानी कि एक पुराना डोमेन खरीदते हैं तो आपको उसके जो बैकलिंक्स है उसका फायदा तो मिलता है साथ ही साथ पुराने समय में उस डोमेन पर कितना ट्रैफिक आता था और वह डोमेन कितना ज्यादा रैंक कर रहा था इस चीज का फायदा भी आपको मिलता है अगर आप एक पुराना डोमेन खरीदते हैं।

लेकिन दोस्तों पुराने डोमेन को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं जितने ज्यादा बैकलिंक्स होंगे उसने ज्यादा पैसे डोमेन नेम के भी होंगे तो अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हैं और आप ज्यादा पैसे इन्वेस्ट नहीं कर सकते तब तो आपको एक नया डोमेन खरीद लेना चाहिए क्योंकि वह कम पैसों में मिल जाता है और एक्सपायर डोमैंस हमें ज्यादा पैसों में मिलता है और एक्सपायर डोमैंस को चेक करने के लिए उसके बैकलिंक्स को चेक करने के लिए उसके गूगल रैंकिंग को चेक करने के लिए और कौन सा एक्सपायर डोमेन ज्यादा बेस्ट है यह सब चेक करने के लिए कुछ पेड़ टूल्स का की जरूरत पड़ती है तो एक नया ब्लॉगर यह सब अफोर्ड नहीं कर सकता लेकिन अगर आपके पास पहले से ही अच्छा खासा इनकम सोर्स है और पैसे हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं।

दोस्तों हमने आपको दोनों पहलू बता दिए हैं तो अब निश्चय आपको करना है कि आप नया डोमेन नेम खरीदोगे या पुराना।

Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: