Wednesday, October 6, 2021

How to select title for for youtube video

हेलो दोस्तों मैंने अपनी पिछली पोस्ट में आपको बताया था कि हमें कौन सा डोमेन खरीदना चाहिए नया डोमेन खरीदना चाहिए या पुराना डोमेन खरीदना चाहिए और अगर पुराना डोमेन खरीदना चाहिए तो क्यों खरीदना चाहिए और नया डोमिन खरीदना चाहिए तो वह क्यों खरीदना चाहिए और इन दोनों को खरीदने के फायदे और नुकसान।मैंने आपको बताया था अगर आपने वह पोस्ट नहीं पढी है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसके बारे में पढ़ सकते हैं।

How to select title for for youtube video
How to select a title

how to choose title for youtube video

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि यूट्यूब वीडियोस के लिए टाइटल कैसे सेलेक्ट करते हैं आज हम इस बारे में जानेंगे कि कैसे आप एक अच्छा बेस्ट यूट्यूब वीडियो टाइटल अपनी वीडियो के लिए लिख सकते हैं। 

चलिए दोस्तों शुरू करते हैं सबसे पहले हमने जो भी वीडियो बनाई है जिस भी कंटेंट के बारे में वीडियो बनाई है या जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाई है वह टेक्नोलॉजी से रिलेटेड हो या किसी और अदर फील्ड से रिलेटेड हो।

आपको उसके बारे में पहले यूट्यूब पर और गूगल सर्च पर सर्च करना है की गूगल और यूट्यूब सर्च उसके बारे में आपको क्या कीवर्ड सजेस्ट कर रहे हैं इसके लिए आप गूगल कीवर्ड प्लानर का भी यूज कर सकते हैं। 

अगर आप उसका यूज़ नहीं करना चाहते तो आप डायरेक्टली यूट्यूब सर्च में जाकर यूट्यूब के सर्च बार में वह की वर्ड टाइप कर सकते हैं जिस बारे में आपने वीडियो बनाई है जैसे कि आपने आधार कार्ड टू पैन कार्ड लिंक कैसे करें इस बारे में वीडियो बनाई है।

How you choose best title for youtube video

तो आप लिख सकते हैं आधार कार्ड तो अपने आप ऑटोमेटिक यूट्यूब जो है आपको बहुत सारे कीवर्ड सजेस्ट कर देगा जो कि इंटरनेट यूजर्स  हर रोज यूट्यूब पर सर्च कर रहे हैं तो आप उन्हीं कीवर्ड से जिनकी कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम ज्यादा है उनकी कीवर्ड को अपनी वीडियो के टाइटल्स में रखिए।

इनको हम ऑर्गेनिक कीवर्ड भी कह सकते हैं ऑर्गेनिक कीवर्ड क्या होते हैं इसके बारे में भी आप नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं फिलहाल हम हाउ टू शूज बेस्ट टाइटल फॉर युटुब वीडियोस के बारे में बात कर रहे हैं। 

इन ऑर्गेनिक सेंटेंस को सेलेक्ट करने का फायदा हमें यह मिलता है कि जब भी कोई इंटरनेट यूजर यूट्यूब पर वह कीवर्ड सर्च करेगा जो कि आपने यूट्यूब वीडियो टाइटल सेट किया हुआ है ऑलरेडी तो आप की वीडियो उसके सामने सबसे पहले शो होगी।

जिससे कि आपको अच्छा खासा ट्रैफिक अपनी वीडियो पर मिलेगा और और आपकी वीडियो रैंक भी हो पाएगी।

ज्यादा अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक करके भी देख सकते हैं कि कैसे आपने कीवर्ड सर्च करना है कैसे आप सेलेक्ट कर सकते हैं यूट्यूब वीडियो का टाइटल।


Related Post:-

1. youtube to mp3 converter free कैसे करे।


आशा करता हूं यह छोटी सी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरूर कीजिएगा। 


धन्यवाद।

Latest
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: