Saturday, August 28, 2021

Reverse image search online कैसे चेक करें

Reverse image search kaise करें

रिवर्स इमेज सर्च भी इमेज एस सी ओ का एक पार्ट है रिवर्स इमेज सर्च के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि रिवर्स इमेज सर्च क्या है रिवर्स इमेज सर्च एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम चेक करते हैं कि हमारी पोस्ट पर अपलोड की जाने वाली फोटो पहले से किसी ने इस्तेमाल तो नहीं की नहीं है। जैसे कि इसका नाम से ही पता चलता है रिवर्स इमेज मतलब कि वापस, यानी कि फिर से,

Reverse image search online
Reverse image search online


तो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे हम चेक कर सकते हैं हम जो फोटो अपलोड कर रहे हैं वह पहले से किसी ने अपने ब्लॉगर पोस्ट में इस्तेमाल की हुई है या नहीं उसके लिए आज हम जिस वेबसाइट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं उसका नाम है TinEye को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ Step फॉलो करने होंगे जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

सबसे पहले आपने TinEye.com पर लॉग इन करना है और जिस भी ब्राउज़र में आप ने TinEye वेबसाइट को ओपन किया है उसमें TinEye एक्सटेंशन आप इंस्टॉल कर लीजिए अब रिवर्स इमेज सर्च करने के लिए :-


Reverse image search on TinEye

  • जिस भी इमेज को आपने रिवर्स सर्च इमेज या रिवर्स इमेज सर्च करना है उस इमेज को सेलेक्ट कीजिए।
  • माउस से राइट क्लिक कीजिए राइट क्लिक करने के बाद आपको बिल्कुल लास्ट में सेकंड नंबर पर ऑप्शन मिलेगा Search image on TinEye आपने उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना। 
        
Search image on TinEye
Search image on TinEye
     
  • उसके बाद आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगी जिसमें कि आपको उस इमेज कार रिवर्स इमेज सर्च रिजल्ट दिखाई देगा।
          
Search image on TinEye
Search image on TinEye

  • आपको पता। चल जाएगा कि आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली फोटो या पोस्ट में अपलोड की जाने वाली फोटो पहले से कितनी बार इंटरनेट पर अपलोड हो चुकी है

reverse image search क्यों जरूरी है

  • रिवर्स इमेज सर्च करना उतना ही जरूरी है जितना की यूनिक कंटेंट लिखना।
  • अगर हमारी फोटो यूनिक होगी तो हमारे पेज के लिए यह बहुत ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि यूनिक कंटेंट और यूनिक फोटो का पेज के रैंकिंग में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है।
  • दूसरा यह कि अगर हम यूनीक कंटेंट और यूनिक फोटो का अच्छे से ऑप्टिमाइज करके अपने पोस्ट पर इस्तेमाल करते हैं तो वह गूगल सर्च में भी आसानी से इंडस हो जाती है।
  • क्योंकि गूगल एल्गोरिदम के नजरिए से गूगल यूनिक फोटो यूनीक कंटेंट को पहले प्रेफरेंस देता है। 
  • आप खुद सोचिए जो फोटो पहले से बहुत सारे ब्लॉगर के द्वारा इस्तेमाल की जा चुकी है और वह ऑलरेडी गूगल सर्च में रैंक कर रहे हैं तो ऐसी फोटो का अपनी पोस्ट पर इस्तेमाल करने से आपके लिए कंपटीशन बढ़ जाएगा और एक नए ब्लॉगर के लिए यह अच्छी बात नहीं है।
  • इसलिए आप अगर अपनी पोस्ट पर फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसको बिल्कुल यूनीक बनाइए और उसका साइज छोटा रखिए और उसको अच्छे से ऑप्टिमाइज करने के बाद ही उसको अपलोड कीजिए।

How to Make Unique Photo 


How to Make Unique Photo
Make Unique Photo

  1. एक यूनिट फोटो बनाने के लिए आप किसी भी कॉपीराइट फ्री इमेज को डाउनलोड करके उसका बैकग्राउंड रिमूव कर दे या फिर उसपर कुछ टाइप करके उसको यूनिट बना सकते हैं।
  2. इसके अलावा अगर आपको कोई फोटो अच्छी लगती है जो कि आप की पोस्ट पर बिल्कुल फिट है और आपको वही फोटो लगानी है तो आप उसकी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करके या उसमें कुछ थोड़ा बहुत एडिट करके उसको यूनिक बना सकते हैं और यूनीक हुई है या नहीं हुई वह आप TinEye के द्वारा चेक कर सकते हैं।
  3. एग्जांपल के लिए आप मेरे इस ब्लॉग साइट पर जो भी फोटो अपलोड की हुई है उसको TinEye पर सर्च करके देख सकते हैं कि वह यूनिक है या नहीं और मैंने कैसे उनको एडिट किया हुआ है आप ऐसे भी अपनी फोटो को यूनिक बना सकते हैं।

Related Post:-





आशा करता हूं की दी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो कृपया करके Post को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें

धन्यवाद
Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: