Friday, August 27, 2021

image seo क्या है और कैसे करते हैं।

Image optimization ( Image SEO )क्या है?

दोस्तों पहले भी हम seo के बारे में बात कर चुके हैं लेकिन आज हम इस पोस्ट मे image seo के बारे में विस्तार से जानेंगे seo के बारे में मैंने पहले भी एक पोस्ट या आर्टिकल लिखा था जिसमें मैंने SEO में कौन-कौन सी चीजों का ध्यान रखा जाता है उन सब के बारे में आपको एक शॉर्ट इनफॉरमेशन के जरिए बताया था लेकिन आज हम इमेज SEO के बारे में विस्तार से पड़ेंगे मैंने अपनी इससे पहले की पोस्ट में मेटा डिस्क्रिप्शन टैक्स के बारे में बताया अगर आप मैटर डिस्क्रिप्शन टैक्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इसकी पोस्ट की रिलेटेड पोस्ट ना उसका लिंक दिया हुआ है वहां से क्लिक करके भी आप पढ़ सकते हैं अब बात करते हैं -

what is image seo
image SEO


image optimization seo क्या है 


अपने पेज पर जो भी Image Upload करनी हैं उसके size, Format ,caption ,alt text  और Title text को अच्छे से optimization करना ही इमेज एसईओ कहलाता हैं। 
इसके लिए आप image optimizer shopify का भी इस्तेमाल कर सकते हैं :- चलिए अब बात करते seo for photo बारे में।

यूनिक फोटो

इमेज ऑप्टिमाइजेशन करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे कि यूनिक फोटो अपनी पोस्ट में कोई भी फोटो अपलोड करने से पहले आपको यह चेक करना है कि आप जो फोटो अपलोड कर रहे हो वह इंटरनेट पर पहले किसी के द्वारा इस्तेमाल की गई हुई ना हो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी साइट है जो हमें कॉपीराइट फ्री इमेज तो प्रोवाइड कर देती है लेकिन वह पहले से बहुत से ब्लॉगर्स के द्वारा इस्तेमाल की जा चुकी होती है इसलिए आपको यह ध्यान रखना है

how to make unique photo
image seo 

जो भी फोटो या पिक आप अपलोड कर रहे हो अपनी पोस्ट में वह अगर यूनिक हो तो बहुत ज्यादा बैटर है आपकी पोस्ट के लिए और आपकी आर्टिकल के लिए अगर आप बिल्कुल यूनिक फोटो क्रिएट नहीं कर सकते हो तो कम से कम आपको ऐसी फोटो इस्तेमाल करनी है अपने पोस्ट के लिए जो कि कम से कम लोगों के द्वारा इस्तेमाल की गई हो और फोटो कितने लोगों द्वारा पहले इस्तेमाल की जा चुकी है यह चेक करने के लिए आप TinEye  का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है अब उनकी मदद से यह जान सकते हैं कि आप जो फोटो इस्तेमाल करने जा रहे हैं अपनी पोस्ट पर वह आपसे पहले कितने लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई है
 

Image size SEO:- 

दोस्तों आपको image size कम से कम रखना है। क्योंकि इमेज का साइज छोटे से छोटा रखने पर इमेज यूजर के लिए आसानी से विजिबल होती है अगर इमेज का साइज ज्यादा होगा तोह वो जब कभी भी यूजर पेज पर आएगा तोह ज्यादा heavy size होने की वजह से कई बार image की जगह पर Error आ जाता है और इस  वजह से यूजर इमेज  नहीं पता तोह  कोशीश करे की आपको इमेज का साइज कम से कम ही रखना है। जिससे की वो आसानी से अपलोड हो सके।

अगर कोई फोटो आप अपलोड करना चाहते हैं और उसका साइज बड़ा है तो कम प्रेस करते हुए साइज के छोटे से छोटा करके ही अपलोड करें साइज को कम प्रेस करने के लिए आप प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करके उसकी मदद से इमेज साइज को छोटा कर सकते हैं

 

Image Format SEO :-

 दोस्तों आपको इमेज साइज के साथ साथ उसके फॉर्मेट का भी ख्याल रखना है की SEO फ्रेंडली Format ही इस्तेमाल करना है। जैसे की JP2 ,WebP ये दोनों SEO friendly image format होते है। ये दोनों Format PNG और JPG या JPEG ये seo friendly image formats के लिए अच्छे रहते है। Image SEO की नजर से देखा जाए तो यह दोनों फॉर्मेट ही आपके page के लिए बहुत ही फायदेमंद है यह दोनों इमेज फॉरमैट बहुत जल्दी और तेजी से अपलोड हो जाते हैं जिससे कि आपकी साइट पेज की स्पीड भी बनी रहती है


Image Caption क्या होता है ?

दोस्तों आप लोगो ने देखा होगा की बहुत की जगहों पर Image के नीचे उसके बारे में या फिर वो image किसकी है या फिर उस इमेज में कौन है ( who is in photo ) उसका नाम लिखा होता है इसको ही इमेज caption कहते है। इमेज कैप्शन लिखने से पहले आपको भी ध्यान रखना है कि आपको कैप्शन में वही लिखना है किस हेडिंग के लिए आप उस इमेज का इस्तेमाल कर रहे हैं आप हेडिंग टाइटल को भी कैप्शन में लिख सकते हैं या फिर जो इमेज में दिखाया गया है वह भी आप इमेज के कैप्शन में लिख सकते हैं

 

Image title tags क्या होता है ?

दोस्तों आप इमेज में क्या दिखा रहे है। (what is showing in image ) वो इमेज क्या show कर रही है वही लिखना होता है ,आप अपने keywords को भी टाइटल में लिख सकते है। image title आपको टाइटल का नाम या फिर हेडिंग टाइटल और image alt tags में आपको उस पिक्चर में क्या दिखाया गया है वही alt tags टैक्स लिखनेहोते हैं जो कि एक या दो आप लिख सकते हैं 


alt tags seo कैसे करते हैं

दोस्तों ऑल्ट टैग्स image altrnatives के रूप में काम करते है। ये ऑल्ट टैग्स ही होते है जिनकी मदद से गूगल इमेज को समझता है। की ये इमेज किस चीज़ से रिलेटेड है। (relation of the image)  


 (a) Importance of image alt tags :-

अगर कभी आपकी image load नहीं होती तोह उसकी जगह ये इमेज के Alt tags Text ही शो हो जाते है। क्योकि गूगल crawler image के साथ उसके alt tags को Crawl करने के बाद index करके रख लेते है और इमेज के load न होने पर इनको इमेज की जगह पर Show कर दिया जाता है।

दोस्तों Google crawler इमेज रीड नहीं कर सकता वह आपके द्वारा लिखे गए alt tags के माध्यम से ही आपकी इमेज को पढता है आप जो  alt tags लिखोगे वह उनके जरिए ही आपकी इमेज को शो करना है आपने देखा ही होगा जब भी आप गूगल सर्च में कुछ सर्च करते हो तो नीचे जो tabs बने होते हैं उनमें आपके द्वारा लिखे गए टाइटल का tags के जरिए ही आपकी इमेज शो होती है जैसा की चित्र में दिखाया गया है

Related Post:-






अगर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो please post को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें

धन्यवाद
Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: