Sunday, July 25, 2021

Fastag se Fuel कैसे डलवाये ?

 fastag se Fuel kaise dalwaye - इन हिंदी। 

दोस्तों अब आपको अपनी गाडी के लिए अलग से न ही Cash रखने और न ही Card रखने की जरुरत है। अब आप अपने fastag se ही fuel डालवा सकते है अपनी गाडी में।

Fastag se Fuel कैसे डलवाये ?
Fastag se Fuel

Fastag se Petrol kaise dalwaye ? in hindi 

दोस्तों जी हां अब आप अपने फास्टैग से भी अपनी गाडी में पेट्रोल और desal भरवा सकते है। अब आपको cash और Card दोनों ही रखने की जरुरत नहीं होगी गाडी में फ्यूल डलवाने के लिए अगर आपकी गाडी ऊपर fastag लगा हुआ है। 

जैसे जैसे इंडिया Digital होता जा रहा है Digital payments से बहुत कुछ बदल गया है पहले लोग पेमेंट्स के लिए कैश का इस्तेमाल करते थे फिर cards का इस्तेमाल होने लगा ,लकिन आज कल आपको कार्ड की भी जरुरत नहीं है आप सब कुछ ऑनलाइन ही कर सकते है। आज के समय में सब मोबाइल पर आ गया है मोबाइल से अब कोई भी पेमेंट कर सकते है। अब मोबाइल ही कैश और कार्ड दोनों है। ऐसे ही अब fastag से भी fuel भरवा सकते है। 

आज के समय में हर टोल प्लाजा पर toll फी के लिए फास्टैग का इस्तेमाल हो रहा है और बहुत जगहों पर तोह फास्टैग का इस्तेमाल Parking के लिए भी किया जा रहा है। Parking के पैसे fastag से कट कर लिए जाते है। ऐसे में जो ICICI Bank fastag का इस्तेमाल करते है वो लोग Indian Oil के पेट्रोल पंप पर अपने फास्टैग से अपनी गाडी में फ्यूल डलवा सकेंगे। आइये जानते है की कैसे ये सारा process होगा कैसे आपके फास्टैग से फ्यूल के लिए पैसे काटे जाएंगे। 

ICICI Bank fastag se fuel
ICICI bank fastag

Fastag से फ्यूल डलवाने की की सुविधा के लिए ICICI bank और इंडियन oil ने मिलकर इसकी व्यवस्था की है। इस सुविधा के अनुसार अब Indian Oil के पेट्रोल पंप पर Covid 19 को भी देखते हुए आप cashless और Contactless पेमेंट कर पाएंगे। बहुत से petrol पंप पर इसकी सुविधा कर दी गयी है।

Fastag se payment kaise होगा ? 

फास्टैग से पेमेंट करवाने के लिए आपको बस ये छोटा सा प्रोसेस करना होगा ,जैसे ही आप पेट्रोल पंप पर जाए तोह आपको कर्मचारी को ये बताना है की आप पेमेंट fastag से करोगे। उसके बाद वो कर्मचारी आपकी गाडसी पर जो फास्टैग लगा है उसको Scan करेगा और आपके fastag registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो की आपको उस कर्मचारी को बताना होगा। कर्मचारी द्वारा OTP डालने के बाद पेमेंट हो जायेगा।

ये Toll plaza fastag process से थोड़ा सा अलग है। क्योकि इसमें Scanner Petrol पंप के कर्मचारी के द्वारा use होगा जबकि toll plaza पर auto scan होता है। क्योकि टोल प्लाजा की fee वाहन की category के हिसाब से सेट होती है जबकि Petrol पंप पर आप अपनी इच्छा अनुसार जितने मर्ज़ी का फ्यूल भरवा सकते है। 

फ़त्सग का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। जिससे की National highways पर टोल प्लाजा लागत में काफी कमी आयी है। और साथ ही साथ समय की बचत भी हो रही है। और सरकारी अनुमान के तहत fastag के इस्तेमाल से हर साल 20 हज़ार करोड़ रुपए की बचत होगी।


Related Post:-

1. FasTaG Kya H और Kaise Use Kare ?
2. FasTag Online Buy Kaise Kare - इन हिंदी।
3. Fastag Recharge Or Balance Check कैसे करे?    
4. Fastag Kyo Jaruri Hai Or Rules - Full Information


तोह दोस्तों अगर आपको ये जानकारी Fastag se fuel kaise डलवाये अच्छी लगे तोह प्लीज इसको अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे। 


धन्यवाद। 

Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: