Saturday, July 24, 2021

Fastag Kyo jaruri hai or rules - Full information

 Fastag Kyo jaruri hai or rules - पूरी जानकारी।  

दोस्तों इससे पहले की पोस्ट में हमने बात की थी fastag kya है और kaise use करते है और Fastag online Buy और Fastag recharge or Fastag balance check कैसे करते है। अगर अपने वो पोस्ट नहीं पढ़ी तोह आप उनको भी पढ़ सकते है नीचे इसी पोस्ट में उनका भी Link दिया गया है।

Fastag Kyo jaruri hai - Full information
Fastag Kyo jaruri hai

आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की fastag Kyo जरुरी है। और इससे जुड़े जो भी Questions लोगो के दिमाग में आते है। तोह आइये दोस्तों शुरू करते है। 


Fastag kyo jaruri hai - in hindi 

दोस्तों दिसंबर 2019 से ही govt सरकार ने National highways के सभी Toll plaza को Fastag Lane की पहचान दे दी है। अब अगर आपके पास कोई भी गाडी है। और उस पर Fastag नहीं लगा हुआ तोह आपको fastag lane के toll plaza पर दुगनी toll फी देनी होगी। जो की आपके लिए एक चिंता का विषय है। और ये fee आपके वाहन की category की हिसाब से कम ज्यादा हो सकता है। 


Benefits of fastag इन हिंदी। 

  • Digital India बनने में सहयोगी होगा अगर फास्टैग का इस्तेमाल होता है क्योकि इससे टोल प्लाजा की सभी transections digital तरिके से होंगी। 
  • Cashless सुविधा मिलेगी आपको toll plaza के लिए अलग से कॅश रेकने की जरुरत नहीं होगी 
  • Toll प्लाजा पर लम्बी लाइन में खड़े रहने या रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 
  • Fastag को आप आसानी से रिचार्ज कर सकते है। 
  • आपको इसमें Cashback ऑफर्स भी मिलते है और इसकी वैध्यता भी पांच सालो की होती है 


बाकी रही बात सरकार की तोह ये सरकार के नज़रिये से तो बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि जैसे की मैंने पहले बी बताया की ये डिजिटल इंडिया को प्रमोट करता है। और इसके इस्तेमाल से Toll fee Collection में भी आसानी होती है। और toll लागत भी कम आती है। Highways पर ट्रैफिक भी कण्ट्रोल में रहता है। और समय की भी बचत होती है।  


आइये अब बात करते है Fastag से जुड़े कुछ महतवपूर्ण सवालों पर। 

Q . Kya fastag को Transfer kiya जा सकता है ?

तोह इसका जवाब है दोस्तों की नहीं फास्टैग को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता इसको केवल एक ही गाडी में इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योकि ये गाडी की RC or Owner ID के साथ रजिस्टर्ड होता है। 

Q. Fastag ETC kya है ?

ETC का पूरा नाम Electronic Toll Collection है ये एक ऐसा सिस्टम है जो की Electronic Payment के लिए platform उपलब्ध करवाती है। ये automatic काम करती है।  ETC एक वाहन और Toll agency के बीच electronic Transaction के लिए Perform करता है। 


Q. क्या Fastag duplicate Issue hota है ?

अगर फास्टैग खराब लगाते समय या अन्य किसी कारण से खराब हो जाता है तोह आप duplicate या दूसरा बनवा सकते है लेकिन उसके लिए आपको दोबरा से अपने Documents देने होंगे।


Q. Fastag Gaadi par kaha और kaise लगाए ?

आपको फास्टैग को गाडी के Front mirror  के बिलकुल Center में Top पर लगाना है। ये टैग एक sticker की तरह ही होता है इसके लिए आपको अलग से कोई Tape इस्तेमाल करने की आवश्य्कता नहीं होती। 


Q . Toll Fee Charges Calculation in 24 hours.

अगर आप एक ही दिन में एक toll plaza से आना - जाना करते है तोह उस बीच Toll पर One way toll charges आपसे जाने की टाइम लिए जाते है। और जैसे ही आप 24 घंटे के अंदर ही वापिस आते है तोह toll system automatic Calculation करने के बाद ही Return journey charges कट करता है। और ये पहले की मुकाबले काफी कम चार्जेज होते है। 


Q. अगर Toll plaza के RFID Scanning डिवाइस में Technical Problem हो तब क्या होगा ?

तब आपसे किसी भी तरह के चार्जेज नहीं लिए जायेंगे आप बिना कोई फी दिए क्रॉस कर सकते है। 


Q. Kya Fastag Secure है?

 Fastag पूरी तरह से Secure है ये केवल उन्ही payment को debit करता है जो की RFID Scanner approved के के बाद ही NETC (National Electronic Toll Collection) के द्वारा दी जाती है। 


Q. क्या Fastag balance transfer कर सकते है ?

जी बिलकुल दोस्तों अगर अपने गाडी बेच दी है तोह उसके बाद आपके फास्टैग balance को transfer कर सकते है। new owner को। 


Q. अगर fastag toll fee jyada deduct हो जाये?

अगर ऐसा कभी होता है तोह आप अपने fastag bank के customer care नंबर पर कॉल करके पूरी डिटेल उनको बता कर रिफंड रिक्वेस्ट डलवा सकते है।


 Related Post :-

1. FasTaG Kya h और Kaise Use Kare ?

2. FasTag Online Buy Kaise Kare - इन हिंदी।

3. Fastag Recharge Or Balance Check कैसे करे ?

4. Fastag Se Fuel कैसे डलवाये ?


दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी fastag kyo jaruri hai अच्छी लगी होगी तोह प्लीज इसको अपने सभी दोस्तों में जरूर शेयर कीजियेगा। 


धन्यवाद।

Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: