Wednesday, July 21, 2021

FasTag online buy kaise kare ? - इन हिंदी।

 FasTag online buy kaise kare - इन हिंदी।

FasTag को banks के द्वारा जारी किया जाता है। ये Bank Payment banks ,Finance banks , Co- operatives banks हो सकते है। अगर आप banks की लिस्ट जानना चाहते है तोह आप NPCI की website पर जा कर देख सकते है। 

Fastag online buy kaise kare
How to buy fastag

FasTag की कीमत उसको issue करने वाले बैंक पर निर्भर करती है जो की सभी बैंक्स की अलग - अलग यानि कम ज्यादा हो सकती है। 


FasTag kaise खरीदे ?

दोस्तों अब वर्तमान समय में फास्टैग सभी गाड़ियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। तोह आप कही से भी जो भी Fastag sale करता है उससे Fastag buy कर सकते है। इसके इलावा आप अपने bank से भी fastag बनवा सकते है। आज कल लगभग सभी बैंक Fastag की facility provide कर रहे है। 


जैसे की HDFC , ICICI Bank , Syndicate बैंक, Axis bank ,IDFC Bank और SBI (State Bank of India) ये सभी बैंक National Highways Authority of India (NHAI) पार्टनर्स है जो की Fastag की सुविधा देते है। इसके इलावा Paytm और Phonepe जैसे payment बैंक से भी आप FasTag buy कर सकते हो। 


नीचे आपकी सुविधा के लिए हमने बताया है की आप कहा - कहा से Fastag को buy कर कर सकते है। 

  • आप Fastag को Online buy कर सकते है। अपने Banks से या फिर NHAI की साइट से भी। फास्टैग आपको currier से आपके एड्रेस पर मिल जाता है। 
  • Fastag mobile App से - आप फास्टैग Fastag app से भी buy कर सकते है। जो की Android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है। 
  • POS locations :- आप Point of Sale (POS) locations से भी fastag खरीद सकते है। ये POS banks office में भी बने होते है। 
  • आप अगर नई गाडी खरीद रहे है तोह आप dealer को भी Fastag install करने के लिए कह सकते है। 
  • FasTag buy from Amazon - आप ऑनलाइन शॉपिंग app Amazon ,Flipcart या Paytm से भी Fastag buy कर सकते है।
  • आप ऑनलाइन Net banking का इस्तेमाल करके भी फास्टैग को खरीद सकते है। 
  • इसके इलावा आप IHMCL/NHAI के द्वारा जारी किये गए NH fee plazas, RTOs, Common Service Centers, transport hubs, bank branches, selected petrol pumps, इत्यादि से भी Fastag buy कर सकते है। 
  • आप Customer care Number से अपने Near by Fastag POS location भी पूछ सकते है। 


वैसे दोस्तों जब मैंने अपनी गाडी के लिए Fastag बनवाया था तोह Toll plaza से बनवाया था। और मेरे से कोई भी Documents की Copy नहीं ली गयी थी। बस उन्होंने मेरी गाडी की RC और मेरी Live Photo ली और Aadhaar card से KYC verify करके ही मेरा Fastag बना दिया था। और डिटेल्स verify होते ही कुछ ही मिंटो में Fastag तुरंत एक्टिवटे हो गया था। पुरे process में 15 - 20 मिंट भी मुश्किल से लगे होंगे। 


आईये अब बात करते है की FasTag buy करने के लिए कौन - कौन से Documents की जरूरत होती है? Fastag बनवाने के लिए आपके पास जो Documents होने चाहिए वो हमने नीचे बताये है। जो की Original आपके पास होने चाहिए। 


1. गाड़ी Registration Certificate (RC)

2. Passport size photo of Owner.

3. KYC documents - जैसे की Driving license, PAN Card, Passport, Voter ID Card या Aadhar Card.


Fastag balance check kaise करे। और fastag kaise recharge करे के बारे में आप नीचे दिए गए रिलेटेड पोस्ट से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

Related Post:-

1. FasTaG Kya H और Kaise Use Kare ?


दोस्तों आशा करता हूँ Fastag kaise buy kare के बारे में ये जानकारी अच्छी लगी होगी तोह प्लीज इसको अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे।

 

धन्यवाद। 


Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: