Wednesday, July 21, 2021

FasTaG Kya h और kaise Use kare ?

FasTaG Kya h और kaise Use karte hai?

कोई भी गाड़ी अगर Fast tag lane पर चल रही है या फिर यात्रा कर रही है और उस पर Fastag नहीं नहीं लगा तोह ऐसे में गाडी चालक को Double toll फी देनी होगी। 

FasTaG Kya h
what is fastag

FasTaG Kya h दोस्तों अगर आप Driving का शौंक रखते है तोह आपको पता होना चाहिए की आखिर Fastag kya है। क्योकि एक Driver के लिए इसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तोह आपको Toll plaza पर दुगना toll देना होगा। क्योकि अब ये सरकारी नियम है की अगर किसी गाडी पर फास्टैग नहीं लगा हुआ तोह उससे डबल toll fee ली जाएगी।    

 

तोह दोस्तों FasTaG Kya h और इसको kaise Use करना है के बारे में पूरी जानकारी हम आप लोगो के लिए इस पोस्ट में बताएंगे ताकि आपको toll plaza पर आपको दुगना फी न देना पड़े। 


Fastag लोगो की सुविधा के लिए ही बनाया गया है जो की National Electronic Toll Collection के तहत काम करता है यदि आप इसका इस्तेमाल करते है तोह आपको टोल फी के लिए अपने पास Cash रखने की जरुरत नहीं है। toll फी सीधा आपके बैंक अकाउंट से कट जायेगा। 


इस article में हम FasTaG क्या होता है और कहा से बनता है और कैसे इसका इस्तेमाल किया जाता है कैसे इसको रिचार्ज और कैसे इसका बैलेंस चेक किया जाता है और इससे जुडी और भी बहुत सी बातों को जानेंगे तोह आइये दोस्तों शुरू करते है। 


Fastag kya है - what is FasTag इन हिंदी। 

FasTag kya h -

Fastag एक Sticker की तरह होता है जिसको की एक्टिवटे होने के बाद गाडी के Front mirror या जिसको Windscreen भी कहते है पर Center में चिपकाया जाता है। Fastag एक ऐसा tag है जो की Auto deduction को Allow करता है Toll charges के लिए। और आपको allow करता है Toll plaza cross करने के लिए बिना कोई cash fee दिए। 

Fastag एक प्रीपेड अकाउंट से लिंक होता है जिसको की आप रिचार्ज भी कर सकते है। ऐसी अकाउंट से Toll Fee Auto deduct होती है। FastTag Radio-frequency Identification (RFID) technology के ऊपर काम करता है। 


FASTag Validity 

फास्टैग को आपको तब तक बदलने की जरूरत नहीं जब तकि की Toll plaza का Scaner आपके फास्टैग को रीड कर पा रहा है। जब कभी प्रॉब्लम लगे तोह आप दूसरा Fastag apply कर सकते है। या फिर Tag की readability खत्म हो जाये या फिर कट पहात जाये तब आप इसको चेंज करवा सकते है। 


Fastag इन हिंदी। 

FASTag ऐसा device है जो की एक Stricker की तरह होता है जिसमें की Radio Frequency Identification (RFID) technology को इस्तेमाल में लिया गया है। इसको गाडी के front mirror के center में लगा दिया जाता है और जब कभी भी गाडी Toll plaza के Fastag lane से गुजरेगी तोह plaza पर लगे RFID scanner की मदद से इस Fastag को scan करके इससे link prepaid अकाउंट से toll fee को Auto deduct कर लिए जाता है।


इसके इस्तेमाल से आपको Toll plaza पर cash देने की जरूरत नहीं होती। toll fee अपने आप कट जाती है। आपके पास SMS आ जाता है जो भी मोबाइल नंबर अपने registered करवाया है उस पर की toll प्लाजा पर कितना charges लगे है और कितना balance अभी आपके Fastag account में बाकी है।


Related Post:-

1. Fastag Recharge Or Balance Check कैसे करे?

2. FasTag Online Buy Kaise Kare - इन हिंदी।


तोह दोस्तों ये था की FasTag kya h और Kaise इसको use kare फास्टैग recharge और FasTag balance check और फास्टैग कहा से बनवा सकते है। इन सभी से रिलेटेड लिंक आपको नीचे इसी पोस्ट में मिल जाएंगे।


धन्यवाद। 

Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: