free blog kaise banaye - पूरी जानकारी।
दोस्तों जब भी कोई इंसान इंटरनेट चलाने लग जाता है तोह जब इंटरनेट पर देखता है की हर कोई इंटरनेट से पैसा कमा रहा है तोह वो क्यों नहीं कमा सकता इंटरनेट से पैसा अगर इतना ही आसान है तोह जी हा दोस्तों इंटरनेट से पैसा कमाना बहुत ही आसान है बस थोड़ा टाइम और सीखने की जरूरत है तोह आईये दोस्तों आज मैं आपको ऐसे ही एक तरिके के बारे में बताने जा रहा हूँ की कैसे आप लोग भी INTERNET से पैसा कमा सकते है उसके लिए आपको पहले ये सीखना है की blog kaise banaye ?
![]() |
Blog Kaise Banaye |
दोस्तों ब्लॉग लिखने को Blogging कहा जाता है और Blogging एक ऐसा माध्यम है दोस्तों जो आपको रातो रात लखपति बना सकता है। अगर आप लोग Blogging करना सिख गए और एक अच्छे Blogger बन गए तोह आपको लाखो रुपया महीना कमाने से कोई नहीं रोक सकता ,दोस्तों आज का दौर और आने वाले टाइम में सब Digital होगा तोह आप लोग भी ये सिख कर अपना future सिक्योर कर सकते है ,क्योंकि blogging आज के टाइम में कमाई का अच्छा तरीका है जिससे की आप कहीं से भी पैसा कमा सकते है। तोह आईये दोस्तों Blog kaise banaye ? सीखते है ,दोस्तों आपको पुरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है तभी आप सिख पाएंगे।
दोस्तों Blog के बारे में शुरू करने से पहले आपको बता दू की ,जब भी हम इंटरनेट पर कोई जानकारी या कुछ भी ऐसा जो की दुसरो को भी हेल्प करे सिखने और सीखने में ,तोह उस पोस्ट को ब्लॉग कहा जाता है और ब्लॉग भी कई तरह के होते है। उसके लिए आपको निचे लिंक पर जा कर पढ़ सकते है ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी ,इस पोस्ट में हम blog kaise banaye ?के बारे में बात करेंगे।
![]() |
Blog kya hai |
blog kaise banaye?
दोस्तों ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत सी साइट्स मिल जाएगी जो की आपको फ्री प्लेटफार्म देती है ब्लॉग बनाने के लिए ,जिन पर आप लोग फ्री में blog बना सकते है। दोस्तों मैं ये आर्टिकल लिख रहा हूँ और साथ में।
यह वीडियो भी बनाई है जिसको देखकर आप आसानी से अपने ब्लॉग साइट ब्लॉगर पर बना सकते हैं बिल्कुल फ्री में वीडियो को जरूर देखिएगा अगर आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको समझ में ना आए तो वीडियो को देखकर आप आसानी से स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आसानी से अपनी साइट बना सकते हैं।
क्योंकि किसी ने मुझसे हाल फ्हिलाल में ही पूछा है की blog कैसे banaye ?और उससे पैसे कैसे कमाए तोह मैंने उनको बताया और उनको समझ आ गया की ब्लॉग से कैसे वो भी अच्छा पैसा कमा सकते है है वो एक टीचर है और मोटिवेशन और जोक्स बहुत अच्छे करते है। अभी वो BlogSpot पर Blogging कर रहे है। और उनको AdSense का Approval भी मिल गया है जिससे की उनकी एअर्निंग भी स्टार्ट हो गयी है। अब वो Domain or Web hosting भी लेने की सोच रहे है।
1. Domain क्या है? ( For Read about it click on this)
3. Web hosting क्या है?
(इनके लिए निचे दी गयी Related पोस्ट पर क्लिक करे )
Blog kaise banate hai ?
दोस्तों देखा जाए तोह आप ब्लॉग फ्री में भी बना सकते हो और पैसे से भी बना सकते है ,अब सब तोह यही बोलेंगे की जब फ्री में मिल रहा है तोह पैसा क्यों लगाना तोह दोस्तो ये बता देता हूँ आपको की ब्लॉग के लिए दो चीज़ होना जरूरी है domain और Web Host क्योंकि अगर आपके पास ये दोनों चीज़े होंगी तोह ही आप लोग अपने ब्लॉग को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर पाएंगे।
![]() |
Free Blog kaise banaye |
अगर आप इसके बारे में नही जानते है तो Domain क्या होता है ? और web होस्टिंग क्या होती है ?ये पढ़े तब आपको पता चलेगा की domain name के लिए कम से कम साल में 100 रुपया से लेकर 800 रुपया तक Pay करना होता है और web hosting के लिए कम से कम 90 रुपऐ हर महीने के लिए देने होते है तो ऐसे में अगर आपको कोई फ्री में domain और वेब होस्ट देगा तो कुछ न कुछ दिक्कत तो जरुर होगी इसलिए आप पहले फ्री वाले तरीके को समझिये फिर paid वाले तरीके को समझाऊंगा इसके बाद दोनों में क्या difference है ये बताऊंगा ताकि आप आसानी से समझ में आ जाये की फ्री वाला blog या फिर पैसो वाला।
फ्री का blog kaise banaye ?
फ्री ब्लॉग का मतलब इसके नाम से ही पता चल रहा है दोस्तों की की न तोह किसी डोमेन का पैसा देना है और न ही किसी Web होस्टिंग का और न ही किसी तरह के CMS का पैसा देना है उसे फ्री ब्लॉग कहते है मतलब की domain और web hosting के साथ साथ CMS भी एकदम फ्री जैसे की www.Blogger.com इस साइट से आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है बिलकुल फ्री।
यह भी पढ़े :-
तोह दोस्तों ये तोह हुई फ्री ब्लॉग बनाने की बात अब आते है की पैसो वाला ब्लॉग क्या है।दोस्तों फर्क बस इतना है की उसमे आपको डोमेन अपनी पसंद का मिल जायेगा और host आप खुद कर सकेंगे मतलब पूरा कण्ट्रोल आपके हाथ में होगा ,पूरा customization आप ब्लॉग साइट पर खुद से कर सकते है जो की आपको फ्री वाले ब्लॉग में नहीं मिलेगा।
blog kaise banaye - ब्लॉग कैसे बनाये ?
दोस्तों blogger .com के इलावा एक साइट और भी है जिस पर आप फ्री ब्लॉग बना सकते है जिसका नाम है WordPress .Com इस साइट पर भी आपको फ्री ब्लॉग बनाने का प्लेटफार्म ,मिल जायेगा आये जरा ध्यान से समझते है की इस पर ब्लॉग कैसे बनता है और क्या -क्या कर सकते है इस पर ब्लॉग बना कर।
![]() |
Blogger.com |
WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये ?
दोस्तों अगर आप wordpress पर ब्लॉग बनाना चाहते है तोह यह पर भी आपको एक gmail की id से account क्रिएट करना है और अकाउंट क्रिएट करने के बाद यह पर भी आपको वैसा ही सुब नाम मिलेगा जैसे ब्लॉगर में BlogSpot .com था यह पर XYZ . wordpress .com URL के आगे लगा हुआ मिलेगा। अब अगर आप एक भी पैसा न लगा कर फ्री में ही ब्लॉग बना कर स्टार्टिंग करना चाहते है तोह आपको वर्डप्रेस से ही शुरुआत करनी चाहिए।
![]() |
WordPress |
दोस्तों इस पोस्ट में ऐसे बहुत से Questions है जिनको समझने के लिए आपको निचे की रिलेटेड पोस्ट भी पढ़नी चाहिए तभी आप ब्लॉग के बारे में पूरी तरह से जान पाएंगे।
Questions:-
- domain जब फ्री में मिल रहा है तोह पैसो में क्यों लेना चाहिए ?
- अगर domain लेना ही ह तोह खा से और कैसे ले और कितने पैसो का ले।
- dot .in का डोमेन ले या .com का ले ?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको blog kaise बनाये समझ में आ गया होगा ,प्लीज शेयर दिस पोस्ट।
धन्यवाद।
1 Comments
Nice
ReplyDelete