Saturday, August 14, 2021

How to apply PVC Aadhaar card? इन हिंदी

PVC Aadhaar card kaise banwaye?

आधार पीवीसी कार्ड: पीवीसी यानी पॉलीविनिल क्लोराइड कार्ड पिछले साल तक मान्य नहीं था। लेकिन आज के समय में इसे मान्य किया गया है। समुदाय की जरूरतों की आवश्यकता को देखते हुए, सरकार ने पीवीसी कार्ड पर आधार कार्ड को मान्य किया है। इस सुविधा में मेरा खुद का यूआईडीएआई है। ऐसी परिस्थितियों में, यदि आप इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप न केवल अपने पूरे परिवार के लिए पीवीसी बेस कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। सभी परिवार के सदस्यों के लिए आप अपने स्वयं के सेलफोन नंबर से पीवीसी बेस कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। तो आइए पता दें कि पीवीसी बेस कार्ड कैसे बनाया जा सकता है। पहले पीवीसी बेस कार्ड को जानें।

How to apply PVC Aadhaar card online
apply PVC Aadhaar card

PVC card क्या है?

आपको बताएं कि polyvinyl chloride (PVC) cards एक प्रकार का प्लास्टिक कार्ड है। जिसका मुख रूप से इस्तेमाल का एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में किया जाता है। पीवीसी कार्ड पर आधार प्रिंट करने के लिए आपको पैसे देने होंगे। जो की एक सिंपल आधार कार्ड से थोड़ा ज्यादा हो सकता है।


पीवीसी बेस कार्ड को अप्लाई करने के लिए पको  https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint  इसके बाद, 12 अंकों का आधार संख्या जोड़ें और सुरक्षा कोड भी दर्ज करें जो केवल आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

How to apply PVC Aadhaar
apply PVC Aadhaar card

pvc aadhar card order online apply

  • इसके लिए आपको यूआईडीएआई वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  • उसके बाद 'मेरे आधार' को 'आर्डर आधार पीवीसी कार्ड' पर क्लिक किया जाएगा। 
  • इसके बाद, आपको 12 अंकों के आधार या वर्चुअल आईडी या 16 अंकों के 16 अंकों की संख्या डालना होगा। 
  • इसके बाद, सुरक्षा कोड या कैप्चा आपके सामने आएगा। जैसे ही ओटीपी भेजता विकल्प सक्रिय हो जाएगा। 
  • आपको वहां क्लिक करना होगा, और ओटीपी आपके पंजीकृत सेलफोन पर प्राप्त होगा, जहां से यह ओटीपी अनुभाग में भरा जाएगा। इसके बाद, आप ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।


PVC आधार कार्ड के लिए कितने पैसे लगते है ?

इस पूर्ण प्रक्रिया के बाद, आपके सामने स्क्रीन पर एक मूल पीवीसी कार्ड होगा, और भुगतान विकल्प भी दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके जहां आप भुगतान के ऑप्शन पर जायेंगे। जहां आपको 50 रुपये की लागत जमा करनी है। इसके बाद, आपकी मूल पीवीसी कार्ड ऑर्डर प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। पूरी जटिल प्रक्रिया के बाद, यूआईडीएआई 5 दिनों के भीतर आधार प्रिंट करके आपके एरिया पोस्ट ऑफिस को भेज देता है। स्पीड पोस्ट के जरिये और वह से आपके एड्रेस पर भेज दिए जाता है। 

 

PVC कार्ड बनवाने का फायदा 

PVC card एक अच्छी पलास्टिके कार्ड को इस्तेमाल करके बनाया जाता है। जैसे की ATM कार्ड को बनाए के लिए किआ जाता है। तोह आधार कार्ड के खराब होने और काटने या फटने का दर नहीं रहता जैसा की जो पहले आधार कार्ड बनता था उसको एक हार्ड पेपर पर प्रिंट करके उसको लेमिनेशन करके रखा जाता था। 

परन्तु वह भी कुछ समय के बाद खराब होने लग जाता है। उसकी लेमिनेशन कार्ड के कोनो पर से खराब होने लग जाती है। और कार्ड फिर धीरे धीरे फटने या खराब होने लग जाते है। परंन्तु PVC कार्ड में ऐसा नहीं होगा। 


Related Post:-

1. How to link PAN card with Aadhaar card - इन हिंदी।

2. how to change mobile no in aadhar card in Hindi


आशा करते है की आपको ये जानकरी अच्छी लगी होगी तोह प्लीज इसको अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे। 


धन्यवाद।

Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: