Saturday, July 17, 2021

CSS kya hai or Kyo jaruri hai ? इन हिंदी।

CSS kya hai or Kyo jaruri hai ?

दोस्तों आज के टाइम नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है। और इंडिया जैसी Country में तोह और भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। और अगर नौकरी मिल भी जाती है तोह मासिक वेतन उतना नहीं मिलता जितना की आपकी Qualification और experience  के हिसाब से मिलना चाहिए। तोह अगर आप खुद से कुछ अपना काम करना चाहते है तोह उसके लिए आपके पास पैसे होना जरुरी है। लेकिन अगर आप Online यानि इंटरनेट से पैसा कमाना सुरु करे तोह उसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है।

CSS kya hai or Kyo jaruri hai
What is CSS code

Internet पर आप Blogging करके अच्छा पैसा कमा सकते हो। बस आपको blogging के लिए थोड़ी जानकारी होनी चाहिए। जैसे की 

1. blog kaise banaye ?

2. HTML code क्या है ?

3. CSS kya hai or Kyo jaruri hai ?

4. Domain kya hota hai ?

5. Web hosting  


दोस्तों Blogging करने के लिए आपको कुछ भी Invest करने की जरुरत नहीं है आप free भी और paid भी दोनों तरीको से Blog बनाकर earning कर सकते है। आपको बस एक Site बनानी है। और blog पोस्ट करने है। और उनको शेयर करना है। 


तोह साइट बनाने के लिए आपको कुछ चीज़ो की जानकारी होनी जरुरी है ,जो की अभी ऊपर मैंने Points आपको बताये  है। जिनके बारे में आप मेरी पहले की पोस्ट में पढ़ सकते है। आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे की CSS kya hai or Kyo jaruri hai ,कोई भी साइट बनाने के लिए HTML ,CSS, Java Script, PHP, की जरुरत होती है। ये सभी web site के लिए अलग अलग काम करते है। 


CSS kya hai - in Hindi

CSS यानि cascading style sheet का एक वेबसाइट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तोह एक साइट को बनाने के लिए HTML का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन site को एक अनोखा और आकर्षक रूप देने के लिए CSS का ही इस्तेमाल करना होता है। हमारी साइट Mobile में या फिर Desktop पर अलग अलग तरह  से दिखती है ,ये सब CSS के कारण ही होता है। 


CSS का इस्तेमाल हमेशा ही HTML के साथ ही होता है। लेकिन HTML को हम बिना CSS के भी इस्तेमाल कर सकते है। HTML or CSS ये दोनों ही Computer की Language है जब भी इन दोनों को इस्तेमाल किया जाता है तोह इसके लिए Notepad का इस्तेमाल किया जाता है। इन दोनों को ही आसानी से सीखा जा सकता है। 


असल में हम वेबसाइट को जब बनाते है तोह HTML में हम जो भी tags चाहे वो Image tag के लिए हो या Table tag के लिए हो या font tags हो सभी को website पर एक अनोखे रूप में दिखने के लिए CSS का इस्तेमाल होता है। 


CSS का इस्तेमाल किन चीज़ो के लिए किया जाता है। 

  1. Page text को colors में दिखने के लिए। 
  2. Font style के लिए। 
  3. Background Colors के लिए। 
  4. website को अनोखा रूप देने के लिए। 
  5. background images के लिए। 


Benefits of CSS - in Hindi  


1. Time Saving :-

दोस्तों html के साथ CSS का इस्तेमाल करने से जो भी settings आप CSS कोड की मदद से करोगे वो आपकी वेबसाइट के सभी pages पर set हो जाएगी जिससे की आपको बार बार उसकी setting करने की जरूरत नही होगी। 


2. Loading time :-

CSS की मदद से आप अपनी साइट के loading time को भी काम कर सकते हो। ये आपकी साइट के लिए एक ranking factor है। अगर आपकी साइट Fastly load होती है तोह वो आपकी साइट रैंकिंग में मदद करता है। 


3. Customization :-

जब आप CSS code को HTML के साथ इस्तेमाल करोगे तोह आप जो भी set करोगे वो अपने आप साइट के सभी पेजेज पर set हो जायेगा एक - एक करके changes नहीं करने पड़ते।  


4. Support operating system 

दोस्तों CSS code mostly सभी operating system को सपोर्ट करते है,जैसे की window, Linux, Macintosh, Unix, etc. 


Related Post :-

1.Domain Kya Hota Hai ? Domain क्या है पूरी जानकारी।

2.Blog Kaise Banaye - ब्लॉग कैसे बनाये 

3.HTML Kya Hota है ? पूरी जानकारी।


तोह दोस्तों आशा करता हु की आपको CSS kya hai or Kyo jaruri hai जानकारी अच्छी लगी होंगी। तोह प्लीज इसको अपने दोस्तों मैं शेयर जरूर करे। 


धन्यवाद।


Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

0 Comments: