Saturday, June 12, 2021

online pf kaise nikale - पूरी जानकारी।

Online PF kaise nikale - कैसे निकाले पूरी जानकारी 

online pf kaise nikale
online pf kaise nikale

Login Process :-

दोस्तों सबसे पहले आपको Google Search में टाइप करना है EPFO फिर सबसे पहले वाली साइट पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एपफओ की साइट ओपन हो जाएगी उसके बाद अपने साइट के मेनू बार में पहले वाले ऑप्शन Services पर क्लिक करके उसमे For Employees पर क्लिक करना है।


For Employees link
EPFO for employees link

उसके बाद निचे लेफ्ट साइड में Services में जा के अपने Member UAN / Online Service पर क्लिक करना है जिससे आपके सामने UAN Member e Sewa  पोर्टल ओपन हो जायेगा जैसे निचे चित्र में दिए गया है अब अपने अपना Active UAN नंबर और Password डाल कर Login  करना है उसके बाद EPFO INDIA का पोर्टल ओपन हो जायेगा

member- e- Sewa portal
Member - e - Sewa


यह भी पढ़े। 


online pf kaise nikale - पूरी जानकारी। 


KYC PROCESS :-


उसके बाद अपने MENU बार में जा कर Mange पर क्लिक करना है और अपनी KYC ( चित्र-4) चेक करनी है की Status Approved है या नहीं (अगर बैंक, PAN कार्ड और AADHAAR कार्ड में से कोई भी पेंडिंग में है तोह आप PF के लिए Apply नहीं कर सकते उसके लिए आपको पहले अपनी कंपनी से जिसमे जॉब करते हो या करते थे से किस approved करवाना होगा।


uan kyc link
uan kyc status
UAN KYC Status


Submit Process:-


उसके बाद जब सब Approved हो जाता है तोह आपको MENU बार के लास्ट ऑप्शन Online Services पर क्लिक करके पहले ही ऑप्शन claim Form (31 ,19 ,10c ) पर क्लिक करना है। 


online claim submissions
Online claim submit ion 

 

उसके बाद ऑनलाइन Claim Form ओपन हो जायेगा (चित्र -5 ) जिसमे आपको अपना वही बैंक अकाउंट नंबर डालना है जो की KYC में Approved है। उसको Verify  करे.


Only pf claim form
Online PF claim Form


और निचे दिए गए ऑप्शन Proceed For Online Claim पर क्लिक करे।


proceed for online claim
proceed for online claim


उसके बाद Next पेज पर फॉर्म सेलेक्ट करना है की आप किस PF के लिए Apply कर रहे है ,फॉर्म 31 Advance या 10 ,10C सेलेक्ट करने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है।


Selection of claim form
selection of claim form

last  पेज पर फिर आपसे PF निकलने का रीज़न भरना है और प्रोसीड करना है फिर आपके Aadhaar लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसके फइलल  करने के बाद Submit करना है बस ये हो गया आपका PF अप्लाई।

 

online pf kaise nikale - पूरी जानकारी।


Notes :- 

  1. Aadhaar कार्ड लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।  
  2. बैंक Account की चेक बुक जिसके चेक्स पर आपका नाम भी प्रिंट हो। क्योकि कई बबर हमें चेक की स्कैन इमेज भी अपलोड करने होती है। 
  3. Advance PF अप्लाई करने से पहले आपको उससे रिलेटेड Updates  Read करने है। ( कितने प्रतिशत % निकाल सकते है। )
  4. पैन कार्ड का होना भी जरूरी है।   

यह भी पढ़े। 

दोस्तों इस पूरी जानकारी को आप वीडियो के माध्यम से भी देख सकते है जिसमे मैंने पूरी डिटेल्स से Step by Step बताया है ,तोह  video को देखने के लिए नीचे दिए गए video पर क्लिक करके आप देख सकते है। 




तोह दोस्तों आशा करता हूँ की online pf kaise nikale - पूरी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तोह प्लीज इसको अपने दोस्तों में शेयर जरूर कीजियेगा और नीचे दी गयी Related posts को भी जरूर पढियेगा। 

Previous Post
Next Post

post written by:

Hello friends it's me behind this blog site. I have two years experience of SEO executive and I love to write about technology, blogging, and online earning tips.

2 comments: